पिंडरई पुलिस चौकी के सामने किया चक्का जाम
3 मांगों पर कार्यवाही के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण
नैनपुर। गोंडवाना समय।पुलिस चौकी पिंडरई के ग्राम पौड़ी मे गत दिन बोलेरो वाहन जिसमे म.प्र शासन लिखा हुआ था जिसकी टक्कर से सातवी कक्षा के छात्र विनय पिता हरि कछवाहा की दर्दनाक मौत के बाद ग्रामवासियो ने अपनी मॉगो को लेकर पोड़ी तिगड्डा पर 4 घंटे तक चक्का जाम किया था । आरोपी की गिरफ्तारी व वाहन की जप्ती न करने पर ग्रामवासियो ने शुक्रवार को फिर पिंडरई पुलिस के खिलाफ पुलिस चौकी पिंडरई के सामने ही पिंडरई मंडला मार्ग पर चक्का जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेवाजी किया । इस दौरान सैंकड़ों की तादाद मे महिला पुरूष एकत्रित थे वहीं ग्रामीणो की मॉग है कि दुघर्टना को अंजाम देने वाले आरोपी को सामने लाये और वाहन को भी जप्त किया जाये । इसके साथ ही ग्रामीणों ने यह भी मांग किया कि चौकी प्रभारी को तत्काल हटाया जाये ।
ग्रामीणो ने पिंडरई पुलिस पर यह भी आरोप लगाया है कि अबैध शराब विकवाली की जा रही है वहीं पुलिस चौकी का व्यवहार निरंकुश प्रशासन के रूप में बना रहता है । वहीं धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की मांग पर आपसी समझौते के बाद मामला शांत हुआ । ग्रामीणों ने अपनी 3 मांगों को लेकर प्रशासन की समझाईश के बाद कार्यवाही के आश्वासन के बाद अपना प्रदर्शन समाप्त किया । इस संबंध में रीना डेहरिया एसडीएम नैनपुर ने बताया कि ग्रामीणों की 03 सूत्रीय मांगों को हमने मान लिया है और जल्द से जल्द इस संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।