कांग्रेस-कमलनाथ व नकुल नाथ को टक्कर देने भाजपा लगा सकती है बट्टी पर दांव
मनमोहन शाह बट्टी के भाजपा में शामिल होने की खबर से राजनैतिक सरगर्मी बढ़ी
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर छिंदवाड़ा में कांग्रेस, कमल नाथ व उनके पुत्र नकुल नाथ के लोकसभा तक पहुंचने के रास्ते में मजबूत ब्रेकर बनकर सामने आयेंगे । राजनैतिक सूत्रों की माने तो भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रदेश संगठन के वरिष्ठ नेताओं के साथ पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की भेंट मुलाकात पूर्ण हो चुकी है वहीं शनिवार को भोपाल में भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता आलोक संजर के साथ हुई मुलाकात के बाद लगभग यह साफ हो गया है कि पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी भाजपा में शामिल होकर कमल निशान से लोकसभा की रणभूमि में छिंदवाड़ा के राजनैतिक रणक्षेत्र से उतर सकते है । इसके लिये अब भारतीय जनता पार्टी भी तैयार हो गई है । भारतीय जनता पार्टी छिंदवाड़ा में जनजाति वर्ग के उम्मीदवार को लोकसभा चुनाव में उतारने की रणनीति बहुत पहले ही तैयार कर चुकी थी क्योंकि छिंदवाड़ा से कांग्रेस व कमल नाथ को हराने में भाजपा को इसके पहले जो भी प्रयोग करने थे वे सब करके देखने के बाद भी सफलतना नहीं मिल पा रही है । भाजपा को ऐसे जनजाति वर्ग से चेहरे की तलाश थी जो कांग्रेस व कमल नाथ को छिंदवाड़ा में कड़ी चुनौती दे सकें इसके लिये हालांकि भाजपा ने जनजाति वर्ग के राष्ट्रीय स्तर के नेता फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ साथ स्थानीय नेता व वर्तमान जनजाति आयोग की उपाध्यक्षा सुश्री अनुसुइया को भी लोकसभा चुनाव के मैदान में छिंदवाड़ा संसदीय सीट से उतारने का विचार बनाया था परंतु फग्गन सिंह कुलस्ते के द्वारा साफ इंकार कर दिये जाने से और अनुसुइया उईके को लेकर संगठन के किसी ठोस निर्णय नहीं पहुंच पा रहा था इसके चलते दोनो के नाम पर सहमति नहीं पाई । वहीं दूसरी ओर अमरवाड़ा से पूर्व विधायक व बीते विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा विधानसभा से भाजपा को तीसरे नंबर पर लाकर स्वयं दूसरा स्थान पाने वाले मनमोहन शाह बट्टी पर भाजपा पहले से ही नजरे जमाई हुई थी लेकिन भाजपा में शामिल होकर चुनाव लड़ने को लेकर पेंच फंसने के चलते पहले स्थिति साफ नहीं हो पा रही थी परंतु शनिवार के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा स्पष्ट होते दिख रही है कि छिंदवाड़ा लोकसभा के चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार जनजाति वर्ग से और मनमोहन शाह बट्टी से हो सकते है । पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी को भाजपा में शामिल कराने के दौरान छिंदवाड़ा जिला भाजपा संगठन को साथ में लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में जल्द ही निर्णय भाजपा ले सकती है और मनमोहन शाह बट्टी के भाजपा में शामिल होते ही यह भी घोषणा कर सकती है कि भाजपा से लोकसभा छिंदवाड़ा के उम्मीदवार मनमोहन शाह बट्टी होंगे। हालांकि छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने नकुल नाथ को लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला ले लिया है और इसी आधार पर वह अपने चुनावी प्रचार में जुट भी गये है वहीं भाजपा से उम्मीदवार का फैसला भी जनजाति वर्ग के चेहरे के साथ सामने आने की उम्मीद से अब इंकार नहीं किया जा सकता है।
अपने नाम के साथ अनुसुइया उइके ने रखा था फग्गन व शिवराज का नाम
राजनैतिक सूत्रों की माने तो दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुई लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में उम्मीदवार तय करने के लिये हुई बैठक में विशेषकर भाजपा के निशाने पर छिंदवाड़ा संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिये उम्मीदवार को लेकर जब चर्चा हुई और जनजाति वर्ग से उम्मीदवार बनाये जाने की बात आई तो पूर्व राज्यसभा सांसद व वर्तमान जनजाति आयोग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री अनुसुइया उईके ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ साथ जनजाति वर्ग के उम्मीदवार के रूप में फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ साथ स्वयं का नाम भी रखा था लेकिन सूत्र बताते है किपूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव लड़ने से इंकार करते हुये विदिशा से चुनाव लड़ने पर हामी भरा था लेकिन छिंदवाड़ा के मामले वे खुद शिवराज सिंह चौहान भी तैयार नहीं हुये वहीं फग्गन सिंह कुलस्ते तो खुले तौर पर छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके है वहीं अनुसुइया उईके ने स्वयं भी अपनी दावेदारी जताई थी लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता छिंदवाड़ा सीट से जनजाति वर्ग के चेहरे को चुनावी मैदान में उतारने को तैयार है लेकिन लोकसभा चुनाव के लिये फिलहाल अनुसुइया उइके के नाम पर भी सहमत नहीं हो पाये है । ऐसी स्थिति में छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिये पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी के नाम पर जल्द मोहर लगा सकती है ।
जिला संगठन की मौजूदगी व सहमति से शामिल होना चाहते है बट्टी
पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने भी भाजपा में शामिल होकर कमल निशान से चुनाव लड़ने के लिये छिंदवाड़ा से कमर कस लिया है । सूत्रों की माने तो पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की दिल्ली व भोपाल में हुई राष्ट्रीय व प्रांतीय संगठन के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई पिछले दिनों की दौर की बैठकों में उन्होंने में भी भाजपा में शामिल होने का पुख्ता व पक्का मन बना लिया है और यदि भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिये मैदान में उतारेगी तो वे पूरी तैयारी व दम खम के साथ लड़ने के लिये तैयार भी है । सूत्र बताते है कि पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष यह शर्त रख दिया हे कि वे भाजपा छिंदवाड़ा जिले के स्थानीय संगठन की सहमति और सहयोग के आधार पर ही भाजपा में आने का अंतिम निर्णय लेंगे इसीलिये भाजपा वे अभी शामिल नहीं हुये है नहीं तो राजनीतिक गलियारों में चल रही है चर्चा व राजनैतिक सूत्रों की माने तो वे शनिवार को ही भोपाल में भाजपा में शामिल होने वाले थे लेकिन छिंदवाड़ा जिला के स्थानीय भाजपाई संगठनों की मौजूदगी व सहमति को लेकर कुछ समय के लिये यह मामला थम गया है । वहीं भाजपा ने पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी के शामिल होने पर भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी मौजूदगी में वे शामिल हो सकते है।यदि भाजपा में आये तो उसके बाद ही करेंगे रूख स्पष्ट
जब भाजपा में पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी के शामिल होने की चल रही चर्चाओं को लेकर गोंडवाना समय द्वारा छिंदवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष राजू परमार से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में लोकसभाचुनाव को लेकर उम्मीदवार तय किये जाने का निर्णय प्रदेश प्रबंध समिति पर निर्भर है और उन्हीं के द्वारा निर्णय लिया जायेगा कि कौन उम्मीदवार होगा । इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी के भाजपा में शामिल होने का सवाल है तो वे अभी शामिल नहीं हुये है इसलिये इस संंबंध में संगठन की ओर से मैं कुछ नहीं कहंूगा यदि वे शामिल होते है तो उसके बाद ही संगठन का रूख क्या होगा इस पर कुछ कहा जा सकता है ।