अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांग प्रतिभाएं हुई सम्मानित
सूबेदार स्व नरेन्द्रसिंह बैस मेमोरियल फाउंडेशन के आयोजन में
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय । वर्ल्ड बुक आॅफ रिकॉर्ड अवार्ड प्राप्त संस्था सूबेदार स्व. नरेंद्र सिंह बैस मेमोरियल फाउंडेशन, छिंदवाड़ा और संस्था के संस्थापक और चेयरमैन निरीक्षक प्रदीप वाल्मीकि के रचनात्मक मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 08 मार्च 2019 को शासकीय राजमाता सिंधिया स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, छिंदवाड़ा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिले की दिव्यांग प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजाक्स निरीक्षक रश्मि जैन, विशेष अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ पी आर चन्देलकर, दिव्यांग अध्यापक कमलेश साहू उपस्थित रहे, कार्यक्रम में अतिथियो और प्रतिभाओ का स्वागत तिलक लगा कर किया गया ।इसके बाद कॉलेज की छात्राओ द्वारा कविता गायन किया गया वहीं अतिथियों के उदबोधन के बाद दिव्यांग प्रतिभाओं में रानीता गज्जाम, शुभांगनी सोनी, श्रीमती वर्षा धाकड़, श्रीमती संध्या चौधरी, सुश्री हर्षा हिवसे, नजमा शेख, अंजुम मंसूरी, श्रीमती संगीता डेहरिया, श्रीमती दुर्गा कैथवास, श्रीमती संगीता इंग्ले, श्रीमती पुष्पा रेवतकर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में संस्था की ओर से राष्ट्रीय सचिव मनीष कुशवाहा, साक्षी साहू, नीलिमा बागड़े, स्वेता सक्सेना, वैशाली पवार, शिवानी, गीतांजलि भन्नारिया, आरती टेकाम, मोनिका उइके, प्रज्ञा चौहान, दीक्षा बालपांडे, पल्लवी शिंदे, शिवानी धुरवे, मानसी पवार, रामसिया रघुवंशी, लक्ष्मी रघुवंशी, कीर्ति अमृते, तृप्ति बेलवंशी, सुरक्षा रघुवंशी, निखत फातमा महिला शक्ति उपस्थित रहे ।