5 साल के लंबित राजस्व प्रकरण इसी माह में करें निराकृत- कलेक्टर
नायब तहसीलदार अजनिया को लगाई फटकार
राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
मण्डला। गोंडवाना समय। कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया ने योजना भवन में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेते हुये उन्होंने बैठक में राजस्व के लंबित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा किया । कलेक्टर ने अधिकारियों को 5 साल तक के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से इसी माह में निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने 2 से 5 वर्ष के नामांकन, बंटवारा के प्रकरणों पर भी चर्चा किया और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1 अप्रैल से नया राजस्व वर्ष प्रारंभ हो रहा इसलिए 2 से 5 वर्ष तक के सभी प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करें। कलेक्टर श्री जगदीश चंद्र जटिया ने वसियत एवं सीमांकन के 2 से 5, 1 से 2 तथा 6 माह से 1 वर्ष के प्रकरणों पर अधिकारियों से सवाल पूछे। उन्होंने 6 माह से 1 वर्ष के सीमांकन प्रकरणों की स्थिति पर नायब तहसीलदार अंजनिया को फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न अनुभागों के राजस्व निरीक्षकों को गंभीरता से काम नहीं करने पर वेतन रोकने की चेतावनी भी दी। कलेक्टर ने अतिक्रमण और प्राकृतिक प्रकोप के प्रकरणों पर भी चर्चा की। उन्होंने प्रकृतिक प्रकोप के मामलों में स्वीकृत राशि के उपयोग के बारे में जाना। श्री जगदीश चंद्र जटिया ने बची हुई राशि के भुगतान शेष के बारे में भी निर्देश दिये। उन्होंने डायवर्सन के प्रकरण और डायवर्सन ऋण के बारे में जानकारी मांगी। कलेक्टर ने निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध की गई वसूली पर भी विस्तार से चर्चा किया । उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण को बढ़ाने के लिए अर्थदण्ड एवं वसूली प्रक्रिया को सतत जारी रखा जाये। कलेक्टर श्री जगदीश जटिया ने राजस्व अधिकारियों के साथ-साथ जिले के सभी अधिकारियों को लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत आने वाली सेवाओं को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा में सेवाऐं नहीं देने वाले अधिकारियों पर आर्थिक दण्ड की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। कलेक्टर ने निराकृत प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल पर भी दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने नई रेत की खदानों की घोषणा की कार्यवाही पर भी खनिज अधिकारी से सवाल पूछे एवं राजस्व अधिकारियों को इस संबंध में तत्काल कार्यवाही पूरी कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।