Type Here to Get Search Results !

तामिया से बट्टी ने किया लोकसभा चुनाव का शंखनाद तो नकुलनाथ की जीत नहीं होगी आसान

तामिया से बट्टी ने किया लोकसभा चुनाव का शंखनाद तो नकुलनाथ की जीत नहीं होगी आसान 

छिंदवाड़ा में मॉडल नहीं चेतुआ हो रहे तैयार

तामिया/छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय। 
पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने तामिया से लोकसभा चुनाव का आगाज व शंखनाद कर दिया है । शुक्रवार को मनमोहन शाह बट्टी ने आदिवासी के साथ अन्य वर्गों के हक अधिकारों को लेकर चुनावी जंगे ऐलान कर दिया है । इसके साथ ही उन्होंने पूर्व में 13 फरवरी को माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिये गये फैसले को सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुये आदिवासियों के साथ हुये अन्याय, अत्याचार को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सरकार, वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा आदिवासियों के खिलाफ में बनाई जा रही नीतियों व निर्णयों को उजागर करते हुये बताया कि आदिवासियों के हितेषी ये सरकारे नहीं है। ये सरकार आदिवासियों का भला नहीं चाहती है । मनमोहन शाह बट्टी ने साफ शब्दों में कहा कि मैं विधानसभा चुनाव हार गया हूं तो ये समझें कि मेरा जमीनी संघर्ष समाप्त हो गया है । पूरी ताकत के साथ आदिवासी ही नहीं हर वर्ग के लिये जमीन पर उतरकर न्याय दिलाने के लिये जेल तक सफर कर संघर्ष करने के लिये हरदम तैयार रहूंगा और हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जारी है और अभी लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले में ही अपनी व्यक्तिगत ताकत का एहसास करा कर दिखाऊंगा कि जमीनी आंदोलन में मेरा क्या स्थान है और कितने मतदाता मेरे साथ है।

आरक्षण समाप्त कर रही सरकार

पूर्व विधायक मनमोहन बट्टी ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के नाम पर राजनीति करने वाले राजनैतिक दल केंद्र व राज्य में बैठकर आरक्षण को समाप्त करने का षडयंत्र चला रहे है । सरकारी नौकरियों में दिखावा के लिये आरक्षण दे रहे तो प्रमोशन में आरक्षण समाप्त कर दिया है । अभी कुछ दिनों पहले ही 13 प्वाइंट रोस्टर लाकर विश्वविद्यालय में तो जनजातियों को प्रोफेसर बनने से ही रोक दिया था हमने और पूरे देश में विरोध हुआ तब जाकर अध्यादेश लाया गया है क्योंकि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव है इसलिये लोक लुभावने निर्णय सरकार ले रही है । पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम में भी बदलाव करने का काम किया गया था पूरे देश में 2 अप्रैल में विरोध हुआ तो उसके सरकार ने निर्णय लिया इसका मतलब साफ है कि संविधान में प्रावधान किया गया आरक्षण को समाप्त करने का षडयंत्र किया जा रहा है । इसलिये हमें भी ऐसी सरकारों से सतर्क रहने की आवश्यकता है ।

बाबा साहब ने दिया हमको संवैधानिक अधिकार 

पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने हमें संवैधानिक अधिकार दिया है । देश के आदिवासियों के लिये संविधान में जो संवैधानिक अधिकार दिया है उस आधार पर पांचवी व छटवी अनुसूची क्षेत्र में आदिवासियों का अपना राज है वहां पर कोई सरकार, शासन-प्रशासन का नियम कायदे नहीं चल सकते है लेकिन आदिवासियों को संवेधानिक अधिकार प्रदत्त किये गये है उनका पालन देश में और राज्य सरकार नहीं कर रही है । छिंदवाड़ा जिले में पांचवी अनुसूची क्षेत्र पातालकोट में आदिवासियों की जमीन को सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर 11 लाख में दिल्ली की कंपनियों को बेच दिया था इस मामले में मैंने विभागीय कार्यालय भोपाल में पहुंचकर शिकायत किया और तत्काल कार्यवाही करने की मांग किया नहीं तो हम आंदोलन करने के लिये बाद्धय होंगे तो मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक की टीम जांच करने के लिये पातालकोट पहुंची । पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने कहा कि यदि पातालकोट की जमीन के मामले में कार्यवाही में लापरवाही की गई तो मैं खुद इसके विरोध में सड़क पर बैठकर आंदोलन करूगा और इस मामले में जिम्मेदार लोगों को जेल भिजवाकर ही दम लुंगा ।

कई एकड़ों में दिल्ली में बने बंग्ला लेकिन आदिवासियों को पट्टा नहीं दे रही सरकार

पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने कहा कि जल, जंगल, जमीन का हक को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली में बड़े बंगलों के लिये एकड़ों में जमीन दी गई है । जहां पर सरकार बिजली पानी की सब सुविधा दे रही है । वहीं आदिवासियों को पट्टा तक नहीं मिल रहा है । दिल्ली में कई एकड़ों में विजय घाट, राज घाट, शक्ति स्थल और पूर्व नेताओं के नाम पर भवन, बंग्ला आदि बनाये गये है । वहीं सरकार आदिवासी को हटाओं का अभियान चला रही है। आदिवासियों को उनके मूल स्थान से हटाने का काम कर रही है । उद्योगपतियों पंूजिपतियों को लाभ पहुंचाने के लिये काम कर रही है ।

छिंदवाड़ा मॉडल नहीं यहां हो रहे चेतुआ तैयार

पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने छिंदवाड़ा से सांसद रहे और वर्तमान मुख्यमंत्री कमल नाथ के कार्यशैली को लेकर सवालिया निशान लगाते हुये कहा कि छिंदवाड़ा जिले में कमल नाथ 40 साल से सांसद रहे उन्हें यहां कि जनता ने सिरमौर बना दिया और केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री के मुकाम तक पहुंचाया है लेकिन अभी भी छिंदवाड़ा जिले में कई ऐसे गांव है जहां पर अभी तक न तो बिजली पहुंची है और न पीने का पानी मिल रहा है । छिंदवाड़ा जिले को विकास का मॉडल बनाने के नाम पर ढिंढौरा पीटा जा रहा है कहा जा रहा है कि छिंदवाड़ा मॉडल के आधार पर पूरे प्रदेश में विकास का काम कराया जायेगा लेकिन प्रदेश के लोग छिंदवाड़ा की हकीकत से अंजान इसके लिये धरातल पर आकर वास्तविकता जानने की जरूरत है । पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने कहा कि छिंदवाड़ा मॉडल के रूप में तैयार नहीं हो रहा है वरन यहां पर गांव-गांव में चेतुआ तैयार हो रहे है और छिंदवाड़ा का मॉडल लागू हुआ पूरे 50 जिलो में चेतुआ मय बना दिया जायेगा । छिंदवाड़ा जिले में रोजगार नहीं मिल रहा है, सोसायटी में अनाज नहीं मिल रहा है । मनरेगा की मजदूरी रूकी हुई है, वहीं राजस्व विभाग में खसरा नक्शा के नाम पर पैसा लिया जा रहा है तो कार्यालयों में बिना पैसे लिये कोई काम नहीं हो रहा है । पूर्व विधायक ने बताया कि मेरे पास शिकायत मिली थी कि एक नाकेदार लकड़ी पकड़ने के एवज में किसान से 15 हजार रूपये की मांग कर रहा है किसान कर्जा लेकर पटा रहे हे जिले में रिश्वत देने के लिये ग्रामीणजन उधार लेकर कर्जदार बन रहे है आसपास के जिलों में बड़े किसानों से कर्ज लेकर बंधुआ मजदूर बनकर काम करने के लिये मजबूर है ।

ट्रांसफर को कांग्रेसियों ने बनाया उद्योग धंधा

पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में 15 वर्षों से भूखे बैठे कांगे्रसियों के लिये कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ट्रांसफर के नाम पर उद्योग धंधा चला रहे है । जय जय कमलनाथ के नाम पर छुटभैया नेता चला ट्रांसफर के नाम पर व्यापार कर रहे है । अधिकारियों को कैंसिल और ट्रांसफर के नाम पर लूटपाट की जा रही है सरकार बदल गई हे लेकिन बदला हुआ कुछ नहीं लग रहा है । कांग्रेस के नेताओं से अधिकारी कर्मचारी परेशान व प्रताड़ित है भय में नौकरी कर रहे है छुटभैया नेता से लेकर कांग्रेस के विधायक ट्रांसफर की धमकी दे रहे है । पूर्व विधायक ने कहा कि लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों चाहे वो किसी भी वर्ग को उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है हम उनके हक अधिकार की लड़ाई लड़ेंंगे ।  वहीं कार्यक्रम के पश्चात ज्ञापन भी सौंपा गया कार्यक्रम में भारतीय गोंडवाना पार्टी के प्रांतीय, जिला व ब्लॉक के पदाधिकारी भी मौजूर रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.