समाज के विकास हेतु कतिया समाज के युवाओं ने लिया संकल्प
म.प्र. कतिया समाज युवा संगठन के चुनाव सम्पन्न
राहूल बाकले बने कतिया समाज युवा घंसोर ब्लॉक अध्यक्ष
घंसौर। गोंडवाना समय।विगत दिवस हुए कतिया समाज ब्लॉक शाखा के चुनाव के बाद समाज में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए एवं समाज को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से म. प्र. कतिया समाज ब्लॉक शाखा घंसौर के मार्गदर्शन में समाज के विकास में भागीदारी निभाने के लिए 3 मार्च रविवार को ब्लॉक युवा संगठन का चुनाव निर्विरोध एवं सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए। जिसमें पदाधिकारी के रूप में अध्यक्ष-राहुल बाकले घंसौर, उपाध्यक्ष- अखिलेश सिहोसे खैरी कला, सचिव-महेन्द्र ग्रियाम निचली, सह सचिव-महेन्द्र ग्रियाम (मधु) छीतापार, कोषाध्यक्ष-मनोज बाकले घंसौर, संयोजक-पंकज कुमार सिहोसे रूपदौन, सह कोषाध्यक्ष- जगदीश धर्मक बिछुआ, सह संयोजक-अनिल ग्रियाम खैरीकला, प्रचार सचिव-जितेन्द्र सिंह बाकले को निर्वाचित किया गया, शेष कार्यकारिणी का विस्तार जल्द ही किया जाएगा ।
चुनाव कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में ब्लॉक समिति कार्यकारिणी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। निर्वाचन के उपरांत नव निर्वाचित सदस्यों का स्वागत एवं शपथ ग्रहण म.प्र. कतिया समाज ब्लॉक शाखा घंसौर के अध्यक्ष श्री आर.एल. नायकवार द्वारा कराया गया । इस निर्वाचन से युवाओं में एक नया जोश देखने को मिला जो समाज को एक नई दिशा और विकास की ओर अग्रसर करेगा। युवा संगठन के चुनाव में समाज के श्री आर.एल. नायकवार, श्री धन सिंह नागेश, श्री राजेश डोंगरे, श्री जीवन लाल बंजारे, श्री राम कुमार धार्मिक, श्री महेश प्रसाद सिहोसे, श्री शेरसिंह सुनेश, श्री कृष्ण कुमार सिहोसे, श्री रवि शंकर नायकवार, श्री संतोष कुमार अर्जुनवार, श्री कैलाश अजुर्ले, श्री सुरेश नायक, श्री बत्तू लाल सिहोसे, श्री रोहणी प्रसाद नाग, श्री दादूभैया धार्मिक, भागीरथ सिहोसे, अनिल सिहोसे, श्री दशरथ बाकले, श्री ठाकुर प्रसाद आदि सजातीय जन उपस्थित रहे। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज का विकास और एक नई दिशा देने का संकल्प लिया ।

