तवेरा में तस्करी कर रहे थे गौमांस, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
घंसौर। गोंडवाना समय।
घंसौर पुलिस ने तवेरा वाहन में गौ मांस की तस्करी करने वाले आरोपियों को दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 300 किलो मांस जब्त किया है। घंसौर पुलिस ने बताया कि 3 एवं 4 मार्च की मध्य रात्रि लगभग 2:30 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खमरिया बाजार की ओर से आ रहे तवेरा वाहन क्रमांक एमपी 50 बी सी 0 397 की घेराबंदी कर छीतापार तिराहे पर रोका।जहां पुलिस को आता देख दो अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों आरोपी खेतों की ओर भाग निकले।वहीं दो आरोपियों में मोहम्मद आजम निवासी भैंसवाही एवं एक नाबालिक आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली। पुलिस के अनुसार फरार हुए आरोपी में नहीम खान निवासी भैंसवाही एवं मोइन खान निवासी भैंसवाही शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 80/ 19 अंतर्गत गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 5, 6/9, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11, मध्य प्रदेश कृषि उपयोगी संरक्षण अधिनियम मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी विगत कई दिनों से गौमांस की तस्करी कर रहे थे।ग्राम भैंसवाही से खमरिया बाजार रोड के जरिए घंसौर होते हुए जबलपुर के चिकन मटन शॉप में मांस की सप्लाई की जाती थी। इस लिहाज से आरोपियों ने अलग-अलग बोरियों में भर कर मांस रखा था। ताकि आसानी से सप्लाई की जा सके।

