Type Here to Get Search Results !

60 रक्तवीरों ने किया डीपीसी में रक्तदान-महादान

60 रक्तवीरों ने किया डीपीसी में रक्तदान-महादान

रक्तदान से  मिलता है रक्त की कमी से पीड़ितों को जीवनदान

सिवनी। गोंडवाना समय।
हमारे देश में हजारों लोग प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार होते है और ऐसी स्थिति में उन्हें रक्त की जरूरत पड़ती है। इस रक्त की पूर्ति का कार्य रक्तदान शिविरों के माध्यम से किया जाता है जहां एक ओर प्रशासन द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक किया जाता है वहीं समाजसेवी संस्थायें भी इसके लिये प्रेरित होते रही है। धर्मगुरूओं ने कहा है कि युवाओं का खून कीमती है वह नालियों में नही नाडिय़ों में बहे जिससे ऐसे लोगों को नवजीवन मिल सके जो रक्त के अभाव में दम तोडऩे की स्थिति में है।
उक्त उदगार डीपीसी महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.कृष्णकांत चतुवेर्दी ने अपने पिता पं.दुर्गाप्रसाद चतुवेर्दी के जन्मदिन के अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य अमिता चतुवेर्दी ने कहा कि इस बार छात्राओं ने उत्साह दिखाया है और इसके माध्यम से जागरूकता का संदेश देने की कोशिश की है कि रक्त देने से किसी प्रकार की कमजोरी अथवा बीमारी नही होती।
कार्यक्रम के दौरान लगभग 60 लोगों ने रक्तदान किया आयोजन में कु.दीपिका तिवारी, राजेश डहेरिया,मनीष चौरसिया,शरमन गौर,राजीव कौशल सहित अनेक लोगों ने अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक इंचार्ज विरेन्द्र भट्ट,एलपी बघेल,अनिल साहू,विनोद मर्सकोले, विनीता,लक्ष्मण सहित अनेक लोग शामिल थे सुबह से लेकर दोपहर तक यह क्रम निरंतर चलता रहा। सभी रक्तदाताओं के लिये महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय द्वारा जलपान एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.