Type Here to Get Search Results !

सुदुर सड़कों पर जमकर भ्रष्टाचार,सरपंच,सचिव अफसरों का खेल

सुदुर सड़कों पर जमकर भ्रष्टाचार,सरपंच,सचिव अफसरों का खेल

सुदुर सड़कों की हो जाए जांच तो खुल जाएगी पोल

सिवनी। गोंडवाना समय। 
सिवनी और कुरई जनपद की ग्राम पंचायतों में बनाई जा रही और बनाई गई सुदुर सड़कों में भ्रष्टाचार का जमकर खेल किया गया है। नियम और मापदंड को दरकिनार सुदुर सड़के बना दी गई हैं। इस खेल में ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव,ठेकेदार से लेकर जिला एवं जनपद पंचायत के अफसर तक शामिल हैं। सूत्र बताते हैं कि अगर इन सड़कों की जांच करा ली जाए तो सुदुर सड़कों का घालमेल उजागर हो सकता है और पंचायतों से लाखों रुपए की वसूली की जा सकती है जो कि शासन को चपत लगाया जा रहा है।

निस्तार पत्रक से हटकर सड़क को भी बना दिया सुदुर-

जानकारी के मुताबिक शासन द्वारा सुदुर सड़कों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं कि जो सड़क पटवारी के निस्तार पत्रक में दर्ज हैं एवं एक टोले को दूसरे टोले से जोड़ती है उन्हीं सड़कों पर कार्य किया जाएगा,लेकिन जिले में सिवनी और कुरई जनपद पंचायत में वीरान सड़क जो कि निस्तार पत्रक में  नहीं हैं। जहां न तो टोले हैं और न ही आबादी हैं, ऐसे दर्जनों की संख्या में सुदुर सड़क बनाकर लाखों का खेल कर लिया गया है।

सुदुर सड़कों पर नहीं हो रहा मापदंड का पालन-

सुदुर सड़कों पर शासन के नियम और मापदण्ड का पालन नहीं हो रहा है। सड़क के निर्माण में सबसे पहले अर्थवर्क होना चाहिए। इसके बाद मुरम फिर जीएसवी यानी अच्छी क्वालिटी की दानेदार मुरम बिछाकर पानी की सिंचाई करके रोलिंग कर एक सा किया जाता है। इसके बाद सर्फेस कोड में सिक्सएम  का चूरा डालकर रोलिंग किए जाने का नियम है लेकिन कुरई और सिवनी जनपद में हावी हुए ठेकेदार कई सुदुर सड़कों पर एक ही प्रकार की मुरम डालकर  बिना पानी डाले और रोलिंग किए ही बिल-बाउचर लगाकर पैसे निकाल लिए जा रहे हैं। इस खेल में आरईएस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और जनपद और जिला पंचायत सीईओ की भी अहम भूमिका बताई जा रही है। सुुदुर सड़कों में भ्रष्टाचार का सबसे ज्यादा खेल एई अजय गौतम के साथ उनकी टीम में शामिल,इंजीनियर अंजली देवकटे,राजीराज उइके,ब्रजमोहन पवार,सरस्वती नागेश,योगेन्द्र कुमरे ने जमकर खेल किया है। बताया जाता है कि सिवनी शहर के गज्जु ठेकेदार के साथ भी कमिशनबाजी को लेकर ठनी रही। बताया तो यह भी जाता है कि बिना स्वीकृति के भी सुदुर सड़क बनाई गई है जिसके भुगतान को लेकर भी ठेकेदार और कुरई के एई के बीच तनातनी हो गई है। बताया तो यह भी जाता है कि इसी तरह सुदुर सड़कों का खेल सिवनी जनपद की ग्राम पंचायतों में भी हुआ है। बिहिरिया, बखारी, चंदौरीकला,खामखरेली, कन्हरगांव,गोपालगंज,तिघरा,सुकवाह,सीलादेही,पौड़ी सहित कई गांव में हुआ है जिसमें  नियमों का पालन नहीं किया गया है।

रिवाईज के नाम पर निकल गया भुगतान-

पंचायत के सरपंच,सचिव और ठेकेदार और जनपद,जिला पंचायत के अफसरों ने मिलकर सुदुर सड़कों की रिवाईज के नाम पर भी लाखों का भुगतान निकाल लिया है। पोर्टल में भी भुगतान शो कर रहा है। वहीं सूत्र बताते हैं कि रिवाईज लेने के बाद भी सड़कों पर कोई काम नहीं किया गया है। कलेक्टर प्रवीण अढ़ायच और जिला पंचायत सीईओ श्रीमति मंजूषा विक्रांत राय ईमानदार तकनीकी अफसरों की टीम को पंचायतों में भेजकर ग्रामीणों से पूछताछ कर भौतिक सत्यापन करा ले तो बड़ा भ्रष्टाचार का खूलासा होने की संभावना है। पंचायत के सरपंच,सचिव और ठेकेदारों की जेब में गया पैसे की वसूली हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.