प्रिय पतिदेव, ये मौका भूल मत जाना, मतदान करने अवश्य जाना
मतदान के लिये पत्नि पाती लिख कर रही आह्वान
सिवनी। गोंडवाना समय।चुनाव आयोग के द्वारा देश भर में मतदाताओं को मतदान के प्रति, प्रेरित करने के लिये मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है वहीं राज्यों सहित जिला स्तर पर दिशा निर्देश भी जारी किया जा रहा है । वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी सिवनी श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन पर सिवनी जिले में भी लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जनजागरूक करने के लिये स्वीप प्लान के तहत विशेष अभियान चलाये जा रहे है ।
इसी के तहत 29 मार्च 2019 को जनपद पंचायत केवलारी की अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में निवासरत ग्रामीण क्षेत्रों की पत्नियों के द्वारा अपने पति को पाती लिखने का अभियान चलाया गया । यहां यह उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत क्षेत्र केवलारी में ऐसी पंचायतो जहां पर पूर्व में हुये चुनाव के दौरान पुरुष मतदान कम हुआ है या पुरूष के द्वारा लोकतंत्र में प्राप्त मताधिकार का प्रयोग कम किया गया है, उन पंचायतों में पत्नी अपने पति को पाती लिखकर मतदान अवश्य करने व अनिवार्य रूप से करने के लिये आहवान कर रही है ।