घंसौर विकासखंड के कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में पहुचा स्वीप दल
घंसौर। गोंडवाना समय।कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती मंजुषा राय के निर्देश पर अल्प मतदान करने बाले संवेदनशील मतदान केंद्र बिनोरी जो कि मण्डला लोकसभा क्षेत्र के जनजाति आरक्षित लखनादौन विधान सभा के घंसौर बिकासखंड में आता है । विकासखंड स्तरीय स्वीप दल मतदाता जागरूकता के साजो सामान ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी जनजागरूकता फ्लेक्स, फोल्डिंग सेल्फी पॉइंट आदि लेकर ग्रामीण मतदाताओं के बीच पहुंचा हुआ । स्वीप नोडल अधिकारी ब जनपद पंचायत घंसौर सीईओ उषा किरण गुप्ता ने प्रशिक्षित कर्मचारियों के साथईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी का प्रदर्शन सभी मतदाताओं व नागरिकों को प्रयोग करते हुये जानकारी देकर हुये मशीन की विशेषता को समझाते हुये बताया कि यह मशीन पूर्णत: सुरक्षित ब विस्वसनीय है। जनजागरूकता कार्यक्रम में बीआरसी मनीष मिश्रा ने सभी लोगो से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील किया । इसके साथ मतदाता जागरूकता अभियान के नबाचार के रूप में किये गए प्रयोग के तहत सेल्फी स्टैंड के उपयोग करते हुये ग्रामीणों व मतदाताओं ने सेल्फी भी लिया।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के अंत मे सभी मतदाताओं को मतदान करने की शथथ दिलाई गई और अपने अपने परिवार, समाज, रिश्तेदारो, परिचितों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने की संकल्प दिलाया गया । इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घंसौर जनपद पंचायत सीईओ, बीआरसी घंसौर, घंसौर नायब तहसीलदार ने घंसौर सामुदायिक केंद्र बीएमओ की उपस्थिति में सभी आशा कार्यकर्ता एवं कर्मचारियों को स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता अभियान व मतदान करने के लिये सभी को प्रेरित करने की बात कही गई और शपथ दिलाई गई । इस अबसर पर पीसीओ चौकसे, अबधेश गोसबामी, देवी सेन, गणेश धर्मक, जन शिक्षक शिक्षक, बीएलओ आदि उपस्थित रहे जिला कार्यालय द्वारा प्रदत्त मतदाता जागरूकता अभियान की प्रचार सामग्री को देकर ग्राम बिनोरी ब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद घंसौर में लगाने के निर्देश भी दिए गए ।