Type Here to Get Search Results !

जो सामने बैठे कार्यकर्ता है उनके कारण ही झंडा लहराता है-कमलनाथ

जो सामने बैठे कार्यकर्ता है उनके कारण ही झंडा लहराता है-कमलनाथ

छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय। 
मुझे ऐसा प्रदेश सौपा गया था जहां के अधिकारियो-कर्मचारियो ने पिछले 15 वर्षो से केवल भाजपा की सरकार देखी थी। नवनियुक्त अधिकारियो का 15 साल का कार्यकाल एक ही सरकार मे बीता, जो बच्चे पांच साल के थे वे वोटर बनते तक एक ही माहौल मे  बड़े हुये और प्रदेश की यह स्थिति थी कि अपराध मे नंबर वन, बेरोजगारी मे नं. वन, महिला उत्पीडन मे नं. वन, कुपोषण मे नं. वन, किसानो पर अत्याचार मे नं. वन रहा। फिर भी खाली
मिले खजाने के बाद भी मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 50 लाख किसानो के 53 हजार करोड़ कर्जमाफी का वचन निभाया, पेंशन की राशि 300 से 600 हुयी और जो भी 75 दिनो मे संभव हो सकता था मैने किया। आज मध्य प्रदेश में छिंदवाडा की सरकार है और इसक श्रेय मंच पर मेरे पीछे बैठे लोग नही बल्कि मेरे सामने बैठे लोग है जिनके कारण यह झंडा लहरा रहा है उक्त उदगार शहनाई लॉन मे आयोजित कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक मे प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने व्यक्त करते हुये कहा कि आज से 40 वर्ष पूर्व मैने प्रण किया था कि एक नया छिंदवाडा बनाउंगा और हम सब मिलकर धीरे-धीरे आगे बढे और आज का बदला हुआ छिंदवाडा न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश के सामने एक मॉडल के रूप मे है और इस विकास का श्रैय भी मेरे जिले की जनता को है । आज मै जो कुछ भी हॅू अपने छिंदवाडा जिले के पारिवारिक सदस्यो के प्यार, विश्वास और दी गयी बल और शक्ति के परिणाम स्वरूप हॅू।

व्यक्तिगत परिवारों में भी अब मत विभाजन होने लगा है 

इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा कि वर्तमान राजनीति के मापदंडो मे बहुत परिवर्तन हुआ है अब केवल एक गांव नही बल्कि व्यक्तिगत परिवारो मे भी मत विभाजन होने लगा है। मुझे भी अपने कार्यकर्ताओ की मेहनत एवं निष्ठा के प्रति सदैव न्याय करना होता है। अत: प्रत्येक कार्यकर्ता का अब यह कर्तव्य बनता है कि वे अपनी स्थानीय रणनीति बनाकर जनता तक सच्चाई को पहुंचाये और औरो को भी सच्चाई का साथ देने के लिये प्रेरित करे।  कमल नाथ ने भावनात्मक अंदाज मे कहा कि पिछले 40 वर्षो मे मुझसे जो बन पड़ा वह मैने किया और मेरा यदि किसी पर भरोसा है तो केवल अपने कार्यकर्ता व जिले की जनता जनार्दन पर है उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि जो प्यार जिले की जनता ने उन्हे दिया है वही प्यार और विश्वास वह उनके बेटे नकुल नाथ को भी देंगे।

कार्यकर्ताओं की बदौलत ही मंच पर जनप्रतिनिधि बैठे है

आयोजित बैठक मे अपने पिता के पूर्व बोलते हुये जिले के युवा नेता नकुल नाथ ने अपने जनसंवाद से हजारो की संख्या मे उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ का दिल जीत लिया। नकुल नाथ ने सभी कार्यकर्ताओ को अपने परिवार का सदस्य संबोधित करते हुये कहा  कि आज इस मंच पर जो भी जनप्रतिनिधी बैठे है वह केवल कार्यकर्ताओ की मेहनत की बदौलत ही बैठे है और पिता पुत्र की यह जोडी जनता का प्यार और आशीर्वाद पाकर ही सेवा के योग्य बन पायी है और सदैव जनसेवा के लिये समर्पित रहेगी। इस अवसर पर नकुल नाथ ने कार्यकर्ताओ के मन की बात को बहुत ही सादगी के साथ कमल नाथ के समक्ष रखा साथ ही कार्यकर्ताओ के जोश और आत्मविश्वास के प्रति कृतज्ञता करते हुये अपील भी की कि वे जोश के साथ होश भी बनाये रखे। उन्होने कहा कि कार्यकर्ता के हर प्रतिनिधियो से कुछ अपेक्षाये व उनकी समस्याये भी हुआ करती है । जिनका चुनाव के उपरांत आचार संहिता के समाप्त होते ही त्वरित निराकरण किया जावेगा।  नकुल नाथ ने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ कहा कि जिले की जनता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सातो सीटो के जीतने पर जश्न मनाया है। कमल नाथ के मुख्मयंत्री बनने का भी जश्न मनाया है। अब आनेवाली 23 मई को छिंदवाडा जिले की जनता निश्चित ही दीपावली मनाायेगी। आयोजित बैठक मे ब्लाक, क्षेत्रीय, नगर अध्यक्ष, कार्यकारीअध्यक्ष, समन्वयक, पर्यवेक्षक, समन्वयक, समन्वयक प्रभारी, बूथ सहयोगी, विधायकगण, मोचार्संगठन के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.