छिन्दवाड़ा शहर में थर्ड जेंडर के लिये जागरूकता अभियान संचालित
छिन्दवाडा। गोंडवाना समय।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री अनुराग सक्सेना के मार्गनिर्देशन में शासकीय कला पथक दल द्वारा आज छिन्दवाड़ा शहर में थर्ड जेंडर के लिये जागरूकता अभियान संचालित किया गया । इस कार्यक्रम में छिन्दवाड़ा शहर के विभिन्न वार्डो में निवासरत 8 थर्ड जेंडर शामिल हुये जिन्हें शत-प्रतिशत मतदान कर छिन्दवाड़ा जिले को मतदान प्रतिशत में संपूर्ण देश में प्रथम लाने की शपत दिलाई गई ।
शासकीय कला पथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेन्द्र पाल ने बताया कि दल द्वारा आगामी 27 अप्रैल तक स्वीप अभियान के अंतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले 193 मतदान केंद्रों में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जायेगा । कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के उप संचालक श्री अनुराग मोदी, सहायक संचालक श्री के.एल.बरडे और कलाकार सर्वश्री यशवंत शेंडे, सुखसागर कुडापे व सुरेश कुमरे ने सहभागिता कर सहयोग प्रदान किया ।