दर्श पार हर विषय में ए प्लस
सिवनी। गोंडवाना समय।संदेश सदन स्कूल, सेंट फ्रासिंस प्राईमरी स्कूल बारापत्थर में अध्ययनरत श्री निथिश पार एवं श्रीमती रंजीता पार के पुत्र दर्श पार ने एलकेजी पर्ल सेक्शन की परीक्षा में ग्रेड ए प्लस स्थान अर्जित किया है। दर्श पार ने अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों सहित अपने माता-पिता को दिया है। दर्श पार ने हर विषय में ए+ अर्जित किया हैं। दर्श पार की सफलता पर शुभचिंतको, परिजनों व स्कूल स्टॉफ ने उज्जवल भविष्य की कामना किया है।