Type Here to Get Search Results !

अनियमितता पाये जाने पर प्रबंधक और प्रशासक के विरूद्ध होगी कार्यवाही

अनियमितता पाये जाने पर प्रबंधक और प्रशासक के विरूद्ध होगी कार्यवाही

कलेक्टर ने की गेहूँ उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा

मण्डला। गोंडवाना समय। 
गेहूँ उपार्जन में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर समिति प्रबंधक एवं प्रशासक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। गेहूँ क्रम से खरीदें और क्रम से ही परिवहन करायें। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने रबी फसलों के उपार्जन संबंधी बैठक में दिये। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर एसएस मीणा सहित खाद एवं आपूर्ति तथा सहकारिता विभाग के अधिकारी, समिति प्रबंधक तथा कम्प्यूटर आॅपरेटर उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जटिया ने कहा कि खरीदी में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए मानक स्तर का गेहूँ ही क्रय किया जाये। नापतौल में पूरी सावधानी बरती जाये। प्रत्येक उपार्जन केन्द्र में 4 काँटे एवं 4 चलना अनिवार्य रूप से होना चाहिए। खरीदी में पक्षपात से बचते हुए क्रम से खरीदी करते हुए परिवहन के लिए तैयार करें तथा खरीदी क्रम से ही परिवहन करायें।
           
किसान का स्कन्ध का परिवहन प्रथम प्राप्ति प्रथम परिवहन के आधार पर किया जाये ताकि किसान को भुगतान भी उसी क्रम से हो सके। किसी भी स्थिति में अनाज 3 दिन से अधिक गोदाम में नहीं रहना चाहिए। अनाज की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान दिया जाये। मौसम को ध्यान में रखते हुए तिरपाल आदि की व्यवस्था समय रहते कर ली जाये। गेहूँ खरीदी के संबंध में समर्थन मूल्य एवं समय सीमा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उपार्जन केन्द्र में किसानों के लिए पानी, बैठने की व्यवस्था एवं शौचालय आदि की व्यवस्था की जाये। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बारदानों को रखने की समुचित व्यवस्था की जाये। उपार्जित गेहूँ को स्टेक लगाकर ही रखा जाये। खरीदी के संबंध में सभी कार्य निर्धारित समय पर किए जायें।
           गलत एन्ट्री पर आॅपरेटर होंगे जिम्मेदार कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया ने कहा कि खरीदी के संबंध में पोर्टल पर सभी प्रविष्टियाँ समय पर की जाये जिससे किसानों को उनकी फसल का दाम समय पर मिल सके। किसानों के बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड सहित अन्य सभी जानकारियाँ आॅनलाईन एन्ट्री करना कम्प्यूटर आॅपरेटर की जिम्मेदारी है। गलत एन्ट्री की वजह से यदि किसी किसान को भुगतान में विलंब होता है तो इसके लिए संबंधित कम्प्यूटर आॅपरेटर के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.