Type Here to Get Search Results !

म.प्र शासन की गाड़ी ने मारी ठोकर, मौके पर छात्र की मौत

म.प्र शासन की गाड़ी ने मारी ठोकर, मौके पर छात्र की मौत

परिजनों व क्षेत्रीय लोगों ने किया चकाजाम, देर से पहुंचा प्रशासन 

छात्र विनय की मौत पर हंगामा

नैनपुर। गोंडवाना समय। पिण्डरई पेट्रोल पम्प के नजदीक नैनपुर मार्ग में पौंडी ग्राम से स्कूल से आ रहे सातवी क्लास के छात्र विनय कछवाहा पिता हरि कछवाहा को अज्ञात वाहन ने जमकर ठोस मार दी । ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि छात्र 15 फिट ऊपर उछाल खाकर गिर पड़ा जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर उपस्थित लोगों ने 100 नंबर डायल कर प्रशासन को सूचना दी लेकिन घटना स्थल में पुलिस को पहुंचने में लगभग दो घंटे का समय लग गया।
जिससे नाराज ग्रामीणजनो ने चक्काजाम कर उचित कार्यवाही की मांग किया । यहां यह उल्लेखनीय है कि नैनपुर पिंडरई सड़क मार्ग पर मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ वाहन की टक्कर से छात्र विनय की मौत के बाद ग्रामीणो ने सड़क पर जाम लगाकर सड़क बंद कर दिया था जो कि लगभग 4 घंटे तक बाधित रहा । जिसे जनप्रतिनिधि व पुलिस और प्रशसन की समझाईश के बाद खोला गया । कक्षा आठवी का छात्र विनय पिता टूना कछवाहा स्कूल पुस्तक लौटाने घर से निकला ही था कि तेज गति से पिंडरई से आ रही बुलेरो जिस पर मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ था । उक्त वाहन ने ठोकर मार दी सिर पर चोट लगने के कारण उसे मौके से आनन फानन में पिण्डरई चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणजनों को समझाईश दी औपचारिकता के लिये छात्र का शव मालवाहक गाड़ी की मदद से नैनपुर स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जहाँ डाक्टर ने मृत करार दिया । जैसे ही बच्चे की मौत की खबर लगी गांव वालो ने सड़क पर आकर सड़क पर चकाजाम कर दिया । जिससे पिंडरई चौराहा पर जाम के कारण दूर तक कतार में वाहनों का काफिला लग गया था । ग्रामीणों के आक्रोश के चलते पिंडरई चौकी स्टाफ को घटना स्थल से दूर रखते हुए नैनपुर से पुलिस बल सब इंस्पेक्टर डी एस पांडे के साथ पहुँचा और उन्होंने माहौल को चर्चा जरिये तहसीलदार श्री विश्नोई के साथ ग्रामीणों से बात किया ।

100 डायल के समय पर पहुंचने से नाराज थे ग्रामीण

वहीं ग्रामीण 100 डायल और पुलिस बल पिंडरई के समय पर न आने से नराज थे । वहीं छात्र विनय उसके परिवार में तीन बहनों में अकेला भाई था । ग्रामीणों की जिद थी कि बच्चे के यहाँ किसी को नोकरी दी जाये और बच्ची की शादी प्रशासन करें वहीं छात्र विनय का शव का पोस्ट मार्टम के पश्चात चपा शंकर एम्बुलेन्स से पौड़ी उसके परिजनों को सौप दिया गया । वाहन की टक्कर से मृत हुये विनय की मृत्यू के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है गांव वाले पुलिस स्टाफ सहित चौकी प्रभारी को बदलने की माँग कर रहे है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.