गोंडी भाषा व आदिवासी दिवस के निर्णय पर मुख्यमंत्री का माना आभार
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने मध्य प्रदेश के आदिवासियों के लिये पहली बार गोंडी भाषा को प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाये जाने के निर्णय व विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित किये जाने मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार व्यक्त किया है । इस अवसर पर महेश धुर्वे, संजय परतेती, दशरथ उइके, अशोक उइके, नेपाल शाह उइके, वीरपाल, संतोष भारती, शिवकुमार सिरसाम, जुगराज पंदाम, मनीष उइके, झब्बूलाल परतेती, प्रेमशाह भलावी, भरत मसराम उदय सिंह मसराम सहित समस्त जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ छिंदवाड़ा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
