सिंधु भवन में सत्संग सुनने पहुंचे नकुलनाथ
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।बीते रोज मोहन नगर स्थित सिंधु भवन में हरे माधव सेवा समिति की तरफ से सत्संग का आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर होने वाले हरे माधव सत्संग में बाबा माधव शाह के अनुयायियों ने भजन कीर्तन का आनंद भी उठाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के सुपुत्र नकुलनाथ विशेष रूप से उपस्थित थे, उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जय सक्सेना ने भी आकर हरे माधव सत्संग का लाभ लिया और गुरूजी के चरणों में शीश झुकाया। इस मौके पर लंगर का आयोजन भी किया गया था। कार्यक्रम में रोशन गेलानी, अशोक पंजवानी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित थे।
