Type Here to Get Search Results !

भोपाल व छिंंदवाड़ा में सुलोचना काकोड़िया का जीएसयू ने किया भव्य स्वागत

भोपाल व छिंंदवाड़ा में सुलोचना काकोड़िया का जीएसयू ने किया भव्य स्वागत

भोपाल/छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय। 
गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा भोपाल व छिंदवाड़ा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त छात्रा रायताड़ सुलोचना ककोड़िया का जीएसयू टीम भोपाल व छिंदवाड़ा के द्वारा भव्य स्वागत किया गया । जैसे ही सुलोचना काकोड़िया 22 मार्च 2019 को सुबह 6.30 बजे रेल्वे स्टेशन में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त छात्रा रायताड़ सुलोचना ककोडीया जी छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आगमन हुआ तो जीएसूय छिंदवाड़ा ईकाई के द्वारा भव्य स्वागत करते हुये पुष्प माला एवं गुलदस्तों से अभिनंदन किया गया । इस दौरान जीएसयू टीम के सदस्यों के द्वारा अग्रिम बधाई दी गई और सुलोचना काकोड़िया द्वारा बनाये गये माडल को प्रगति व उन्नति के शिखर पहुंचे यह प्रकृति शक्ति से काम की गई । इसके सथ ही सुलोचना काकोड़िया निरंतर नई सोच के नई दिशा की ओर बढ़ती रहे । हम आपको बता दे कि रायताड़ सुलोचना ककोड़िया अदभुत विकसित क्षमताओं की धनी है जिन्होंने इतनी कम उम्र में ही इतनी बड़ी कामयाबी हासिल किया हैं उसकी इस मेहनत के लिये समस्त कोयतोड़ियन समुदाय गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं। हर्ष का विषय है कि इनकी शोध को इंडियन गवर्नमेंट के द्वारा पेटेंट भी कराया जा रहा हैं। वहीं जापान जैसे तकनीकों से परिपूर्ण देश ने आगे के रिसर्च के लिए सुलोचना ककोड़िया को आमंत्रित किया हैं।

मार्गदर्शक शिक्षक का भी हुआ हार्दिक अभिनंदन

छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आगमन के दौरान रायताड़- सुलोचना ककोड़िया के मार्गदर्शक शिक्षक आदरणीय श्री एस. के. पवार जी भी साथ में थे उनका भी जीएसयू टीम के द्वारा हार्दिक अभिनंदन स्वागत कर उन्हें बधाई दी गई । सुलोचना काकोड़िया के द्वारा प्रोटो टाइप मशीन का जिसका नाम फुली आॅटोमेटिक टॉयलेट क्लीनिंग मशीन बनाया गया है ।
सुलोचना की इस मेहनत के लिये उसे अवार्ड के रूप में राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड 2018-19 एवं नेशनल अवार्ड के रूप में नेशनल लेवल एक्सहिबिशन एन्ड प्रोजेक्ट कॉम्पिटिशन 2019 प्रदान किया गया है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.