कमलनाथ गरीबों को हक देने प्रतिबद्ध-पांसे
जिला झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ ने सौंपा ज्ञापन
सिवनी। गोंडवाना समय।जिला झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश मानाठाकुर ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि सिवनी जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे को जिला झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के द्वारा जिले में निवासरत शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के झुग्गी झोपडी निवासियों की ज्वलंत समस्याओं के त्वरित निराकरण किये जाने के विषयो के संबंध में जिला कांग्रेस कार्यालय नागपुर रोड सिवनी में ज्ञापन सौपा गया। जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब परिवार के लिऐ शासन की विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत गरीबों को भूमि का पट्टा प्रदान करने, गरीबी रेखा की सर्वे सूची में नाम जोड़ने, झुग्गी झोपड़ी क्षेत्रो में पेयजल समस्या के निदान हेतु हेंडपम्प उत्खन्न कराने, लंबित पी.एम.वाय योजना का डी.पी.आर के अनुसार पात्र हितग्राहियो को त्वरित लाभ दिलाये जाने, असंगठित गरीब मजदूरो को खाद्य गारंटी योजना के अंतर्गत खाद्य पात्रता पर्ची प्रदान करने सहित अन्य बिन्दुओ पर जिले के प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृषित कराते हुऐ वस्तु स्थिती से अवगत कराकर उक्त सभी मांगो का शीद्य्र निराकरण के लिये उल्लेखित किया गया है । इस दौरान जिला झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश माना ठाकुर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ तथा झुग्गी झोपड़ी में निवासरत नागरिको की वेदना को सुनकर प्रभारी मंत्री ने आश्वस्त किया कि मध्य प्रदेश शासन की पवित्र मंशानुसार पात्रता रखने वाले गरीब, मजदूर श्रमिको को उनके हक में शीघ्र कार्यवाही की जावेगी तथा उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ गरीबो को उनका हक देने के लिये प्रतिबद्ध है हर संभव गरीबो के कल्याण की योजनाओं मे सरलीकरण कर योजना का लाभ दिलाया जायेगा। उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो से आये बडी संख्या में आम जनसमुदाय की उपस्थिती रही।

