Type Here to Get Search Results !

आदिवासी युवती की बेहरहमी से हत्या

आदिवासी युवती की बेहरहमी से हत्या

हत्यारे की तलाश में जुटी बंडोल पुलिस

सिवनी। गोंडवाना समय। 
जिले के बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत कलारबांकी गांव में आदिवासी युवती की बेहरहमी से हत्या कर दी गई है। महुए के पेड़  के नीचे युवती की रक्तरंजित लाश मिली है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। वहीं रक्तरंजित लाश देखे जाने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। जिले के बंडोल थाना अंतर्गत कलारबांकी गांव में शनिवार सुबह महुए के पेड़ के नजदीक एक 25 वर्षीय युवती रूकमणि पिता महादेव कुमरे की रक्तरंजित लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना  पर एसपी  भी घटना स्थल पर पहुंचे और परिस्थ्तियों का जायजा लिया। बंडोल पुलिस ने मामले में अज्ञात हत्यारे के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत प्रकरण कायम कर तलाश शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया  युवती का शव देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि सिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की गई है।

महुआ बीनने गई थी युवती

बंडोल थाना प्रभारी एमएल राहंगडाले ने बताया कि परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह रूकमणी कुमरे (25) अपने ही खेत में लगे महुए के पेड़ से महुआ बीनने गई थी। देर रात तक जब युवती वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन  शुरू की। युवती के पिता महादेव कुमरे को सूचना दी गई। महादेव नागपुर में रहकर मजदूरी करता है। शनिवार सुबह खोजबीन के दौरान परिजनों ने युवती का शव खेत में देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर मुख्यालय से पहुंची फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने मामले में सबूत जुटाए। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला  सामने आने पर बंडोल थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले में छानबीन शूरू कर दी है।

अधिकारियों ने घटनास्थल का किया दौरा 

एसपी , एसडीओपी  संजीव कुमार पाठक ने बंडोल थाना प्रभारी एमएल राहंगडाले के साथ घटनास्थल का दौरा कर परिस्थ्तियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित को दिए हैं। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.