पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग
महाकौशल संपादक संघ ने मुख्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।महाकौशल संपादक संघ द्वारा 28 फरवरी 2019 को समाचार पत्रों के संपादको की जायज मांगों के निराकरण की मांग का ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक भारत बेचैन, डी के. प्रजापति एवं राजेश तांत्रिक के नेतृत्व मे मुख्य मंत्री कमल नाथ को सौपा है । सौंपे गये ज्ञापन में उन्होंने मांग किया है कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जावे, प्रदेश के लघु समाचार पत्र पत्रिकाओं को प्रतिवर्ष प्रदाय किए जाने वाले विज्ञापनों के संदर्भ में सभी समाचार पत्र पत्रिकाओं को कम से कम 100000 (एक लाख रूपये) के विज्ञापन प्रति वर्ष प्रदान किए जाएं, 15 अगस्त 2018 एवं 26 जनवरी 2019 को जनसंपर्क द्वारा जारी किए गए लघु समाचार पत्र पत्रिकाओं को विज्ञापनों का भुगतान तत्काल कराया जावे, जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य स्तरीय, संभागीय एवं जिला स्तरीय अधिमान्यता पत्रकार चयन समिति में महाकौशल संपादक संघ के एक-एक प्रतिनिधियों को चयन समिति में शामिल किया जावे, महाकौशल संपादक संघ को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कार्यालय हेतु भवन आवंटित किया जावे, साप्ताहिक पाक्षिक एवं मासिक समाचार पत्र पत्रिकाओं मे प्रकशित समाचार पत्रों की कटिंग जनसम्पर्क विभाग द्वारा कलेक्टर के समक्ष नहीं रखी जाती है । इस समाचार पत्र, पत्रिकाओं की कटिंग प्रस्तुत करने हेतु दिशा निर्देश जारी किये जावे, जिन पत्रकारों के द्वारा अधिमान्यता हेतु आॅनलाइन आवेदन प्रस्तुत किये गए और आज दिनांक तक उन्हें अधिमान्यता कार्ड जारी नहीं किये गये है उनको अधिमान्यता तत्काल दी जावे, 60 वर्ष पूर्ण कर चुके पत्रकारों को शासन की नीति अनुरूप पेंशन प्रकरणों को तैयार कर उन्हें प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जावे । उपरोक्त ज्ञापन के बिंदुओं पर संज्ञान लेकर महाकौशल संपादक संघ की जायज मांगों के निराकरण के लिए उचित पहल करने का अनुरोध मुख्य मंत्री कमल नाथ से किया गया है । ज्ञापन सौंपते समय संपादक संघ केछिंदवाड़ा इकाई के अध्यक्ष ललित साहू, रवि पहाड़े, विक्की मन्द्र:, रामकुमार रघुवंशी, अनीस खान, दिनेश बंदेवार, पवन चौरिया, चंचलेश साहू, रामकुमार विश्वकर्मा एवं अन्य पत्रकार संपादक साथी भी उपस्थित रहे।

