Type Here to Get Search Results !

25 वे वैवाहिक वर्षगांठ पर दंपति सहित अतिथियों ने लिया मतदान की शपथ

25 वे वैवाहिक वर्षगांठ पर दंपति सहित अतिथियों ने लिया मतदान की शपथ 

मतदाता जागरूकता के लिये मातृशक्ति संगठन की प्रशंसनीय पहल

सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी के गणमान्य नागरिक श्री राजबहादुर सिंह चौहान एवं श्रीमती रजनी चौहान के वैवाहिक जीवन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रखा गया कार्यक्रम तब विशेष रूप से यादगार बन गया जब लोकतंत्र का महात्यौहार यानि मताधिकार का महत्व संदेश देने के साथ लोकतंत्र में प्राप्त मताधिकार का प्रयोग और वोट की ताकत को समझने के साथ ही वैवाहिक जीवन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम स्थल में मौजूद नागरिकों ने अपना कर्तव्य व जिम्मेदारी समझते हुये मतदान करने की शपथ लिया । यहां यह उल्लेखनीय है कि श्री राजबहादुर चौहान एवं श्रीमती रजनी चौहान के वैवाहिक जीवन के 25 वर्ष होने पर मतदान की शपथ और मतदाता जागरूकता की अलख जगाने के लिये और यह अनूठी पहल करने में सिवनी जिले में देशभक्ति के साथ साथ नशामुक्ति अभियान व पर्यावरण के काम करने वाला मातृशक्ति संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सीमा चौहान के आग्रह पर श्री राजबहादुर चौहान एवं श्रीमती रजनी चौहान के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद समस्त नागरिकों को शपथ दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया ।

सुन्दर वैवाहिक पोषाक में सजे श्री राजबहादुर चौहान एवं श्रीमती रजनी चौहान ने मतदान करने के लिए उपस्थित समस्त अतिथियों से शपथ दिलवाई तब उनके चेहरे पर राष्ट्र भक्ति का गौरव और लोकतंत्र में विश्वास की अनोखी चमक थी । श्रीमती रजनी चौहान मातृशक्ति संगठन की सजग और कर्मठ सदस्य हैं उन्होंने कहा कि हमारा यह आयोजन सही मायने में सफल रहा क्योंकि हमने अपने संस्कारों को निभाया साथ ही भारत देश के सच्चे नागरिक होने का हक भी अदा किया है। ढोल और बाजों के बीच भी संगठन सचिव डॉ आराधना राजपूत ने भारत माता की जय, वन्देमातरम के जयकारे लगवाकर इस माहौल में भी देश भक्ति की छाप छोड़ दी। कार्यक्रम में उपस्थित इष्ट मित्रों और स्वजनों ने श्री राजबहादुर चौहान के विवाह की 25 वीं वर्षगांठ पर इस पहल की खुले दिल से तारीफ किया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.