कलेक्टर एवं एस.पी. ने किया क्रिटिकल पोलिंग बूथ का निरीक्षण
वाहनों की जॉंच कार्यवाही का अवलोकन
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार द्वारा शुक्रवार 26 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र बरघाट के मतदान केंद्र मंगल भवन बरघाट, शासकीय बुनियादी प्राथमिक शाला बरघाट, शासकीय उन्नयन उर्दू माध्यमिक शाला बोरी कला के साथ अन्य क्रिटिकल पोलिंग बूथ का निरीक्षण संबंधित अधिकारी/ कर्मचारियों के साथ किया गया। उन्होंने रहवासियों से चर्चा कर आगामी 29 अप्रैल को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
इसी तरह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार द्वारा सिवनी मण्डला रोड में एसएसटी टीम द्वारा की जा रही वाहनों की जॉंच कार्यवाही का अवलोकन किया गया तथा आवष्यक दिशा निर्देश एसएसटी टीम को दिए गए।