मतदान प्रतिशत बढ़ाने मनाया गया आनंद खेल महोत्सव
खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाई गई स्वीप होली
स्वीप गतिविधियों के तहत जिले की अभिनव पहल
मण्डला। गोंडवाना समय।लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मण्डला के स्थानीय स्टेडियम ग्राऊँड में स्वीप आनंद खेल महोत्सव का अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगितायें, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वीप होली आदि मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वीप आनंद खेल महोत्सव का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया एवं पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इसके पश्चात स्वीप फ्लेगमार्च का आयोजन किया गया । जिसमें एशियन-पेसिफिक गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता एवं जिले की स्वीप आईकॉन मिनी सिंह के नेतृत्व में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को मतदान करने तथा कराने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी जे. समीर लाकरा, सहायक कलेक्टर एसएस मीणा, सहित जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा जनसामान्य उपस्थित रहा। मतदाताओं को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के उददेश्य से कार्यक्रम स्थल पर निर्मित पिंक आदर्श बूथ का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया।
रस्साकसी, बोरा दौड़, लंगड़ी दौड़ कबड्डी व खो-खो खेल का हुआ आयोजन
खेल गतिविधियों के अंतर्गत रस्साकसी, बोरा दौंड़, लंगड़ी दौंड़, 100 मीटर दौंड़, कबड्डी, वॉलीबॉल एवं खो-खो आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतियोगियों को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंडला जिले की ओर जारी स्टीकर का विमोचन किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया।स्वीप होली रही आकर्षण का केंद्र
स्वीप आनंद खेल महोत्सव में स्वीप होली आकर्षण का केन्द्र रही जिसमें कलेक्टर श्री जटिया, पुलिस अधीक्षक श्री परिहार, सीईओ जिला पंचायत श्री लाकरा सहित अन्य अधिकारियों ने जनसामान्य के साथ अबीर गुलाल की होली खेली।स्वीप होली के दौरान आकाश में जमकर गुलाल उड़ाये गये एवं एक दूसरे को तिलक लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान को जन अभियान बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर रंगबिरंगे गुब्बारे भी आसमान में छोड़े गये।