देवडोंगरी में पेन गोंगों व गोंडवाना सम्मेलन संपन्न
परते परिवार की बारात उक्त स्थल पर हुई है पाकवान
बालाघाट। गोंडवाना समय।गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी चॉगोटोला जिला बालाघाट के तत्वावधान में प्रतिवषार्नुसार 30 मार्च 2019 को विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।ग्राम सोनखार (पाद्रीगंज)ग्वारी टोला में सर्वप्रथम खैरोदाई की गोंगों, पश्चात विशाल सप्तरंगी ध्वज रैली बाजे गाजे, परम्पारिक वेशभूषा के साथ फड़ापेन गोंगों कर विशाल सप्तरंगी ध्वज रैली के देवडोंगरी पेन ठाना परते कुटुंब पेन भीड़ी दुल्हा-दुल्ही, खाम, सिध्दबाबा, पुजारी बाबा पेन गोंगों समपन्न नेंगी कीकरी बाना पाटा के साथ व विभिन्न क्षेत्रों से पधारे परतेती, परते, पोर्ते, परस्ते कुटुंब व हजारो कोया बिडार की उपस्थिति में किया गया।
देवडोंगरी पेनठाना की ऐतिहासिक मान्यता है कि परते परिवार की बारात उक्त स्थल पर पाकवान हुई है । जहॉ पर परते परिवार के लोग अपने एक पीढ़ी में पुत्र पुत्री के विवाह सम्पन्न कराने के बाद शादी बधाई देने बकरा-मुर्गा लेकर भेंट देने पूरे परिवार के लोग सगा संबंधियो, नेंगी के साथ नेंग करने आते है। परते परिवार के आलावा भी अन्य सगाजन जो भी मन्नते अपने सुख समृधि के मॉगते है और वो सभी पूरी होती है।
अपव्यय को रोकने व आर्थिक बचत करने हुई विशेष चर्चा
वहीं उद्बोधन की श्रृंखला में गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरू बी एस परतेती ने गोंड, गोंडी, गोंडवाना व एक समाज, एक रिवाज, एक आवाज के तहत प्रकाश डालते हुए गोंड समाज के जन्म, विवाह, मृत्यु संस्कार आदि में वर्तमान परिवेश में किये जा रहे अपव्यय को रोकने व आर्थिक बचत करने के साथ गोंड समाज की मूल संस्कृति रीति रिवाज, तीज त्यौहार को जानने और सादगी पूर्वक मानने पर जोर देते हुए, कहा जिनकी वजह से गोंड समाज की विशेष पहचान व संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। इन्हे नही मानेंगें तो, हमारी विशेष पहचान और प्रदत संवैधानिक अधिकार समाप्त हो जायेगे।पाड़ी व्यवस्था, टोटम, गोत्र, गोंगो व्यवस्था व सप्तरंगी ध्वज पर दिया संदेश
इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय ने एकमतेन जन्म, विवाह, मृत्यू संस्कार, तीज त्यौहार को मूल गोंडी रीति रिवाज परंपरा के तहत मानने / संपन्न कराने व अपव्यय रोकने व आर्थिक बचत करने का संकल्प लिया। तिरू पी एस ताराम ने गोंड समाज के पाड़ी व्यवस्था, टोटम, गोत्र और गोंगों व्यवस्था व तिरू महेश इडपाचे गुरू जी ने सप्तरंगी ध्वज पर विस्तार से ज्ञानवर्धन किया।कार्यक्रम में गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरू बी एस परतेती, प्रदेश सचिव तिरू सीताराम गोंड, बालाघाट जिला अध्यक्ष तिरू राधेलाल मर्सकोले, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तिरू राजेन्द्र सिंह मरावी, मंडला जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तिरू के एल मरावी, लालजू मर्सकोले, महा सिंह मरावी नैनपुर, संगठक सर्किल कमेटी उगली तिरू सुन्ने लाल धुर्वे, बालाघाट जिला पंचायत सदस्य तिरूमाय मालती मर्सकोले, महेश इड़पाचे गुरू जी, पी एस ताराम, सहित हजारो सगाजन शामिल हुए।
अंत में आयोजक समिति के घनश्याम परते, पप्पू मड़ावी,आदि ने उपस्थित अतिथियों व सगाजन के प्रति आभार प्रकट किया। गोंडवाना सम्मेलन में जीएसयू टीम परसवाड़ा द्वारा सॉस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मंच का सफल संचालन तिरू राजेन्द्र सिंह मरावी जिला कार्यवाहक अध्यक्ष द्वारा किया गया ।