नगरीय निकाय और पंचायत निर्वाचन के लिये मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी
25 सितम्बर को होगा फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
भोपाल। गोंडवाना समय।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता सूची एक जनवरी, 2019 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार की जायेगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 सितम्बर को होगा। सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी के अनुसार मतदाता सूची के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी और मास्टर ट्रेनर्स का राज्य-स्तरीय प्रशिक्षण आयोग में 3-4 जून को होगा।
प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति एवं विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण 17 से 21 जून के मध्य होगा। फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 21 अगस्त को किया जायेगा। मतदाता सूची के संबंध में दावे-आपत्ति 21 से 30 अगस्त तक लिये जायेंगे, जिनका निराकरण 5 सितम्बर तक किया जायेगा। नगरीय निकायों और पंचायतों के फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 25 सितम्बर को किया जायेगा।