बालिका अत्याचार रोकने का लिया संकल्प
मेहरा समाज महासंघ की बैठक संपन्न
अमरवाड़ा। गोंडवाना समय।मेहरा डेहरिया महिला मंडल की बैठक श्रीमती उमा डेहरिया के निज निवास में श्रीमती बैजन्ती डेहरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें मेहरा समाज महासंघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना डेहरिया ने महिला संगठन पर जोर दिया और इसका विस्तार जिले में कर महिलाओं को सशक्त बनाने की बात कही वहीं आगे श्रीमती दसोदी डेहरिया एवं श्रीमती अनारकली डेहरिया ने अपने अपने विचार रखते हुए बालिका अत्याचार रोकने के लिए माता का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है । वह अपनी बेटी को निडर साहस और पराक्रम के लिए प्रोत्साहित करें । बैठक की अध्यक्ष श्रीमती बैजंती डेहरिया ने कहा कि हमारे विचार अलग अलग हो सकते हैं लेकिन लक्ष्य एक होना चाहिए तो हम महिला शक्ति को जागृत कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं । बैठक में उपस्थित श्रीमती सुलोचना डहेरिया, श्रीमती संतोषी डेहरिया, श्रीमती कांति डेहरिया, श्रीमती श्रीमती संध्या डहेरिया, श्रीमती मंसकुमारी डेहरिया, श्रीमती पदमा डेहरिया, श्रीमती श्यामवती डेहरिया, श्रीमती सविता झारिया, श्रीमती वैश्णवी, रक्षा, माही, गायत्री, संगीता, वर्षा डेहरिया आदि उपस्थित रही।