Type Here to Get Search Results !

ग्रीष्मालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बच्चे सीखेंगे खेल के गुर

ग्रीष्मालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बच्चे सीखेंगे खेल के गुर 

6 से 19 वर्ष तक के बच्चे हो सकेंगे शामिल

31 मई 2019 तक होगा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

सिवनी। गोंडवाना समय। 
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण मध्यप्रदेश के निर्देश एवं कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, श्री ललित शाक्यवार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति मंजूषा राय मार्गदर्शन में विगत 1 मई 2019 से ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला मुख्यालय में बड़ी पुलिस लाईन मैदान सहित समस्त विकासखण्डों में हुआ ।

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सिवनी डॉ. पूर्णिमा जोशी द्वारा बताया गया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोपाल बघेल जिल शिक्षा अधिकारी सिवनी की उपस्थिति में लिया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री आर पी बोरकर प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विधालय सिवनी द्वारा खिलाड़ियों को प्रतिदिन शिविर भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया ।

इन स्थानों पर दिया जायेगा प्रशिक्षण 

01 मई से प्रारंभ हुआ खेल प्रशिक्षण जो कि प्रात: 05.30 बजे से 07.30 बजे तक एवं सायंकाल 05.00 से 07.00 बजे तक संचालित किया जावेगा। खेल अधिकारी ने बताया कि हॉकी का प्रशिक्षण मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक हॉकी मैदान सिवनी में दिया जावेगा तथा व्हॉलीबाल, बॉस्केटबाल,  कराटे, कबड्डी, बुशु, स्केटिंग, बाक्सिंग तथा किक बाक्सिंग प्रशिक्षण पुलिस लाईन मैदान सिवनी में आयोजित होगा । इसी तरह फुटबाल, तायक्वांडो ,  एथलेटिक्स, बैडमिंटन  फुटबाल स्टेडियम मैदान सिवनी में आयोजित किया जाएगा तथा  क्रिकेट का प्रशिक्षण पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवनी एवं जिम्नॉस्टिक का प्रशिक्षण महावीर व्यायाम शाला एवं योग प्रशिक्षण तिलक हाईस्कूल सिवनी शतरंज का प्रशिक्षण शास. उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में दिया जावेगा।

यहां से प्राप्त कर सकते पंजीयन फार्म 

उन्होने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों की आयु 06 से 19 वर्ष निर्धारित की गई है, इच्छुक खिलाड़ी उपरोक्त खेल में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वे पंजीयन फार्म 26/04/2019 से कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सिवनी से कार्यालयीन समय में, फुटबाल स्टेडियम सिवनी से प्रात: 06.00 बजे से 08.00 बजे तक एवं सायंकाल 05.00 से 07.00 बजे के मध्य प्रशिक्षण में खेल प्रशिक्षक से प्राप्त कर शिविर में भाग ले सकेंगे। खिलाड़ी आवेदन फार्म के साथ जन्म प्रमाण पत्र या बोर्ड की अंकसूची, पासपोर्ट साईज का फोटो एवं आधार कार्ड संलग्न करना होगा।
इसी तरह जिले के समस्त 08 विकासखण्डों में भी विभाग के संविदा ग्रामीण युवा समन्वयकों एवं जनजाति कार्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के पी.टी.आई. के द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों के खेल मैदानों में किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.