Type Here to Get Search Results !

सरकार की कुल देनदारियां 84,68,086 करोड़ हुई

सरकार की कुल देनदारियां 84,68,086 करोड़ हुई 

सार्वजनिक ऋण प्रबंधन पर त्रैमासिक रिपोर्ट चौथी तिमाही वित्त वर्ष  2018-19 (जनवरी से मार्च 2019)

नई दिल्ली। गोंडवाना समय।
अप्रैल-जून (पहली तिमाही) 2010-11 से, वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के बजट प्रभाग का सार्वजनिक ऋण प्रबंधन प्रकोष्ठ (पीडीएमसी) (पहले मिडल आॅफिस) नियमित रूप से ऋण प्रबंधन पर एक त्रैमासिक रिपोर्ट प्रकाशित करता रहा है। वर्तमान रिपोर्ट जनवरी - मार्च तिमाही 2019 (चौथी तिमाही वित्त वर्ष 2019) से संबंधित है।
वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के दौरान, केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में रुपए 67,000 करोड़ की तुलना में रुपये 1,56,000 करोड़ की दिनांकित प्रतिभूतियाँ जारी कीं। नए निर्गम जारी करने की भारित औसत परिपक्वता (डब्ल्यूएएम) वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में 14.18 साल (वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में 14.70 साल) रही। वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में 7.82 प्रतिशत की तुलना में इसी
तमाही के लिए जारी औसत लब्धि (डब्ल्यूएवाई) 7.47 प्रतिशत था। तिमाही के दौरान ₹ 60,000 करोड़ के बराबर के नकदी प्रबंधन बिलों के निर्गम के माध्यम से अस्थायी नकदी प्रवाह के अंतर को पाटा गया। एमएसएफ सहित तरलता समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुद्ध औसत तरलता अंत:क्षेपण रुपए 52,364 करोड़ था।
सरकार की कुल देनदारियां (सार्वजनिक खाते के तहत देनदारियों सहित) दिसंबर 2018 के अंत के 83,40,027 करोड़ से बढ़कर मार्च 2019 की समाप्ति तक 84,68,086 करोड़ हो गई। मार्च 2019 की समाप्ति
तक कुल बकाया देनदारियों का 89% सार्वजनिक ऋण था। बकाया दिनांकित प्रतिभूतियों में से लगभग 28.27 प्रतिशत में 5 वर्ष से कम की अवशिष्ट परिपक्वता थी। धारण रूझान से दिसंबर 2018 के आखिर तक वाणिज्यिक बैंकों के लिए 40.5 प्रतिशत और बीमा कंपनियों के लिए 24.6 प्रतिशत के हिस्से का संकेत मिलता है।
10-वर्षीय बेंचमार्क जी-सेक (7.26% जीएस 2029) पर लब्धि 29 मार्च, 2018 को 7.35 प्रतिशत पर बंद हुई। केंद्रीय सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियां वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के दौरान मूल्य के लिहाज से
कुल संपूर्ण व्यापारिक मात्रा में 83 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ द्वितीयक बाजार में कुल व्यापारिक वॉल्यूम का बड़ा हिस्सा बना रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.