Type Here to Get Search Results !

लघु सिंचाई की 17 परियोजनाओं के लिये 95 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति

लघु सिंचाई की 17 परियोजनाओं के लिये 95 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति

भोपाल। गोंडवाना समय।
राज्य शासन ने 7 जिलों की 17 लघु सिंचाई परियोजनाओं के लिये 95 करोड़ 24 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इन सिंचाई परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। रतलाम जिले में पारानाला परियोजना के लिये 11 करोड़ 68 लाख की स्वीकृति दी गई है। इससे रबी सीजन में 490 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। सिवनी जिले के भाई सनवाही टैंक परियोजना के लिये 12 करोड़ 68 लाख मंजूर हुए हैं। इससे 395 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। छिन्दवाड़ा जिले में बोधी टैंक परियोजना के लिये 3 करोड़ 33 लाख मंजूर हुए हैं। इससे 120 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। शाजापुर जिले में पिपरिया गूजर वियर लघु सिंचाई परियोजना के लिये 4 करोड़ 77 लाख मंजूर हुए हैं। इससे 340 हेक्टेयर क्षेत्र में, दोहानी बैराज के लिये 2 करोड़ 15 लाख रुपये, इससे 180 हेक्टेयर क्षेत्र में, रामपुरा गूजर बैराज के लिये 3 करोड़ 96 लाख रुपये, इससे 250 हेक्टेयर क्षेत्र में, लालाखेड़ी गूजर बैराज के लिये 8 करोड़ 25 लाख रुपये मंजूर हुए हैं, इससे 600 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। अंखेली बैराज के लिये 10 करोड़ 77 लाख रुपये की स्वीकृति से 750 हेक्टेयर क्षेत्र में, घाटवाला महाराज बैराज के लिये 4 करोड़ 76 लाख रुपये स्वीकृति से 480 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी सीजन में सिंचाई हो सकेगी।शाजापुर जिले में ही टांडाबोरी बैराज के लिये 5 करोड़ 35 लाख रुपये की मंजूरी मिली है। इससे 310 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। बांटावाड़ी टैंक के लिये 3 करोड़ 66 लाख रुपये की मंजूरी से 125 हेक्टेयर क्षेत्र में, बिरगोद नम्बर-2 टैंक के लिये 6 करोड़ 61 लाख रुपये मंजूरी से 225 हेक्टेयर में सिंचाई होगी। बहाटाहेड़ी टैंक के लिये 4 करोड़ 77 लाख रुपये मंजूर हुए हैं। इससे 160 हेक्टेयर में और खोरियाइमा टैंक के लिये 4 करोड़ 79 लाख रुपये मंजूर हुए हैं, इससे 170 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। भिण्ड जिले के मालापुरा स्टॉप-डेम के लिये एक करोड़ 96 लाख रुपये की मंजूरी मिली है। इससे 215 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। भिण्ड जिले के सिमर स्टॉप-डेम के लिये 2 करोड़ 5 लाख रुपये मंजूर हुए हैं। इससे 210 हेक्टेयर में और सागर जिले के निबोदिया बैराज के लिये 3 करोड़ 67 लाख रुपये मंजूर हुए हैं। इससे 415 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.