Type Here to Get Search Results !

बड़नगर में जयस ने उत्तर प्रदेश की घटना पर सौंपा ज्ञापन

बड़नगर में जयस ने उत्तर प्रदेश की घटना पर सौंपा ज्ञापन

उज्जैन। गोंडवाना समय।
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ग्राम उंभा में हुई घटना को लेकर पूरे देश में आदिवासियों में अत्याधिक आक्रोश व्याप्त है । घटना को लेकर पूरे देश में जगह जगह ज्ञापन व धरना प्रदर्शन किया जा रहा है । घटना को लेकर मध्य प्रदेश के उज्जेन के बड़नगर में भी जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस)    उत्तर प्रदेश के  सोनभद्र में 11 आदिवासी के नरसंहार में हुई हत्या को लेकर अत्याचारियों को कड़ी सजा एवं जमीन पर पुन: आदिवासियों का कब्जा मृतकों के परिजजनों को दिये जाने की मांग की गई है । घटना में हताहत हुये परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एवं मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर जयस बड़नगर द्वारा ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार बड़नगर को ज्ञापन सौपा गया ।  इसके साथ ही बड़नगर जयस ने कहा कि अगर सोनभद्र के आदिवासियों को उचित न्याय नही मिला तो जयस के नेतृत्व में पूरे भारत देश में आदिवासी समुदाय उग्र आंदोलन करेगा। जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी । उक्त अवसर पर राजेश खराड़ी, जयस अध्यक्ष, राहुल गामड़, जयस प्रचारक  जगदीश, जयस  उपाध्यक्ष  बहादुर, जयस महामंत्री दिनेश गिरवाल, सेवाराम  बदनावर जयस अध्यक्ष बाला मोरी, पिंटू, बद्री लाल, अशोक सिंघाड़ अशोक सहित बड़ी मात्रा में समुदायजन उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.