राज्यों के विकास से ही देश का होगा विकास-कमल नाथ
मुख्यमंत्री से 15 वें वित्त आयोग के चेयरमेन एवं सदस्यों की हुई मुलाकात
भोपाल। गोंडवाना समय।मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से गुरूवार को मंत्रालय में 15 वें वित्त आयोग के चेयरमेन श्री एन. के. सिंह एवं अन्य सदस्यों ने मुलाकात किया। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने वित्त आयोग के सदस्यों को राज्य के वित्तीय प्रबंधन एवं वित्तीय आवश्यकताओं की जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश हित में यह जरूरी है कि राज्य को अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध हो।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने वित्त आयोग से अपेक्षा की कि वे देश के सभी राज्यों को अधिक से अधिक राशि उपलब्ध कराएंगे। राज्यों के विकास से ही देश का विकास होगा। इस मौके पर केंद्रीय वित्त आयोग के सदस्य श्री अजय नारायण झा, श्री रमेश चंद्र, श्री अशोक लाहिड़ी, श्री अनूप सिंह एवं आयोग के सचिव श्री अरविंद मेहता उपस्थित थे।