ग्रामीणों ने किया आमसभा का बहिष्कार, सचिव को चार्ज दिलाओं नहीं तो करेंगे आंदोलन
केवलारी। गोंडवाना समय।जनपद पंचायत केवलारी की बहुचर्चित ग्राम पंचायत बिछुआ रैयत की सचिव श्रीमती निर्मला राय का स्थानांतरण लगभग एक माह पूर्व होने के पश्चात वर्तमान समय तक नये सचिव को चार्ज न दिये जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । चार्ज के अभाव में विगत एक माह से पंचायत एवं ग्रामीणों के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जिससे परेशान ग्रामीण यहाँ वहां भटक रहे हैं । उपसरपंच रघुनाथ धुर्वे, पूर्व सरपंच सुरे सिंह उइके एवं श्रीमती ममता पड़वार सहित ग्रामीणों ने बताया कि सचिव श्रीमती निर्मला राय की कार्य प्रणाली से ग्रामीणजनों को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा था जिससे सभी परेशान हो गये थे। वहीं सचिव का स्थानांतरण होने के बाद भी उनके द्वारा नये सचिव को चार्ज नहीं दिया जा रहा है। चार्ज दिलाने के संबंध में कलेक्टर सिवनी सहित संबंधित अधिकारियों को लिखित आवेदन ग्रामीणों के द्वारा दिया गया है परंतु कार्यवाही न होने से ग्रामीणों ने आम सभा का बहिष्कार कर तीन दिन में चार्ज न मिलने पर पंचायत में तालाबंदी कर जन आंदोलन करने की बात कही है।