पुलिस और जनता के बीच में आपसी तालमेल-संबंध मजबूत करने की आवश्यकता
मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम भवन का उद्घाटन
भोपाल। गोंडवाना समय।मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ ही अपराधों और महिला अपराधों पर सख्ती से रोक लगाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने 15 अगस्त गुरूवार के दिन भोपाल जिले के अत्याधुनिक सुसज्जित पुलिस कंट्रोल रूम भवन का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। नये भवन में सीसीटीवी सिस्टम भी लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को नागरिकों से सहयोग लेना चाहिए। पुलिस और जनता के बीच में आपसी तालमेल और संबंध भी मजबूत करने की आवश्यकता है। इससे हमें अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने अपराधों की रोकथाम के लिए स्थापित निगरानी सिस्टम का अधिक से अधिक उपयोग करने पर बल दिया।