बिजली की हर यूनिट की गणना, बिलिंग और राजस्व संग्रहण प्रभावी ढंग से करें
इण्डस्ट्रीयल पॉवर और गैर घरेलू परिसरों में विद्युत लोड सर्वे का विशेष अभियान
भोपाल। गोंडवाना समय।मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने कहा कि है कि कंपनी द्वारा 10 सितम्बर तक गैर घरेलू परिसर और इंडस्ट्रियल पॉवर परिसरों में लोड सर्वे का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने मैदानी अधिकारियों से कहा कि वे सभी व्यवसायिक परिसरों और इंडस्ट्रियल पॉवर परिसरों जैसे आटा चक्की और आॅयल मिल आदि का सर्वे कर वास्तविक लोड के आधार पर लोड स्वीकृत करें। इससे उपभोक्ता को पर्याप्त वोल्टेज पर बिजली और कंपनी को सही राजस्व मिल सकेगा।
समय-सीमा में ट्रांसफार्मर नहीं लौटाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिजली की हर यूनिट की गणना, बिलिंग और राजस्व संग्रहण प्रभावी ढंग से करें। विशेष अभियान में करीब एक हजार 500 से अधिक गैर घरेलू परिसरों के लोड में वृद्धि की गई है। इसी प्रकार करीब 150 से अधिकइंडस्ट्रियल पॉवर उपभोक्ताओं के परिसरों के लोड में भी वृद्धि की गई है। प्रबंध संचालक ने खराब तथा जले ट्रांसफार्मर क्षेत्रीय भण्डार में वापस करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि समय-सीमा में ट्रांसफार्मर नहीं लौटाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जहां बार-बार वितरण ट्रांसफार्मर फेल होते हैं, उन स्थानों को चिन्हित कर तकनीकी खामियों को दूर किया जाए। नल-जल योजना के ए.एम.आर. मीटर समय सीमा में स्थापित करें और इनका भौतिक सत्यापन भी करें।