Type Here to Get Search Results !

नवरात्रा पर्व पर रक्तदान महादान शिविर का आयोजन कर मानव सेवा का दिया प्रमाण

नवरात्रा पर्व पर रक्तदान महादान शिविर का आयोजन कर मानव सेवा का दिया प्रमाण 

लूघरवाड़ा दुर्गा उत्सव समिति में 32 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान महादान 

अगर आप पीड़ित मानव समाज की सेवा के लिये नि:स्वार्थ भावना से कुछ करना चाहते है तो रक्तदान महादान से अच्छा कुछ नहीं है। वहीं एक व्यक्ति द्वारा किये गये रक्तदान महादान से तीन लोगों की जीवन बचाया जा सकता है। रक्त की कमी से जीवन बचाने के लिये संघर्ष कर रहे पीड़ित मानवता की सेवा के लिये जिला मुख्यालय सिवनी से लगी हुई ग्राम पंचायत लूघरवाड़ा में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति ने रक्तदान महादान का आयोजन नवरात्रा के पावन पर्व कर अनूठा प्रमाण पेश किया है । वहीं समिति के द्वारा प्रतिवर्ष नवरात्रा के पर्व पर रक्तदान महादान शिविर आयोजन की बात भी कही गई है। 

सिवनी। गोंडवाना समय। 
श्री सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति लूघरवाड़ा द्वारा शुक्रवार को रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान महादान शिविर में कुल 32 लोगों ने रक्तदान किया।
यह पहली बार हुआ है कि दुर्गाउत्सव समिति द्वारा रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्त की कमी से जूझ रहे अपने जीवन को बचाने के लिये संघर्ष कर रहे मानव सेवा के लिये रक्तदान महादान का कार्य करने वाले रक्तदाताओं के साथ शिविर आयोजकों की सभी लोगों ने सराहना किया।
श्री सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति लूघरवाड़ा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि अब हम प्रतिवर्ष रक्तदान महदान शिविर का आयोजन नवरात्र में करते रहेंगे।

रक्तदान महादान से बड़ा कोई भी पुण्य दान नहीं हो सकता

रक्तदान महादान के अवसर पर समिति के संरक्षक श्री पंकज बघेल ने कहा कि रक्तदान ऐसा महादान है, जिसके माध्यम से किसी का जीवन बचाया जा सकता है।
हर किसी को रक्तदान करना चाहिए। इससे रक्त के अभाव में किसी की जान नहीं जाएगी। रजवाड़ा लॉन के संचालक श्री मनीष अग्रवाल ने दुर्गा उत्सव समिति लूघरवाडा के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
रक्तदान से न केवल जरूरतमंद लोगों को जीवनदान मिलता है बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी रक्तदान अनेक बीमारियों से बचाता है। वहीं रक्तदान महादान बड़ा कोई भी पुण्य दान नहीं हो सकता।

रक्तदान महादान शिविर आयोजक एवं रक्तदाता रहे मौजूद 

इस दौरान श्री विजय पटेल, श्री फूलचंद यादव, श्री मनोज बघेल, श्री शिशुपाल बघेल, श्री संजीव बघेल, श्री लोकश बघेल, श्री राजेंद्र विश्वकर्मा, श्री विनोद बघेल, श्री गगन बघेल, श्री सोनू बघेल, श्री रितेश अग्रवाल, श्री सौरभ बघेल, श्री सुमित बघेल, श्री भजन यादव, श्री ओमप्रकाश बघेल, श्री राकेश तिवारी, श्री अमित बघेल, श्री
खगेश डहेरिया,
श्री मुकेश बघेल, श्री लोकेश बघेल, श्री तीरथ बघेल, श्री नवीन बघेल (भगत कोंचिग), श्री अजय बघेल, श्री गोलू बघेल, श्री नवीन बघेल, श्री नीरज बघेल, श्री अजय बघेल, श्री विकास तिवारी, श्री छोटू बघेल, श्री नितिन मालवी, श्री विक्की बघेल, श्री निक्की बघेल आदि रक्तदाता मौजूद रहे वहीं जिला अस्पताल से पहुंचे रक्तदान महादान शिविर आयोजन को सफल बनाने के लिये ब्लड बैंक की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.