Type Here to Get Search Results !

यही समय सीखने का है, जो सीखोगे वही तो भविष्य में बांटोगे

यही समय सीखने का है, जो सीखोगे वही तो भविष्य में बांटोगे

खेलों से शरीर रहता है, स्वस्थ और तंदुरुस्त 

भावा के 10 वे वार्षिक खेलों का हुआ रंगारंग समापन

1 से 5 तक स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों मिलेगी को सम्मान राशि 

दीपक कुड़ोपा संवाददाता
घंसौर। गोंडवाना समय। 
मुख्यालय घंसौर के भावा एकेडमी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी में 10 वे वार्षिक खेल समारोह का रंगारंग समापन हुआ। शालेय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन 10 नवंबर रविवार को भावा एकेडमी के खेल मैदान में किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित ब्रह्म ऋषि बावरा नर्मदा विद्यापीठ जबलपुर की प्रिंसिपल स्वामी मैत्रीय दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलों से शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है। खेलों से हमें ऊर्जा मिलती है, उन्होंने बच्चों से कहा कि अच्छा बोलने और बुरा पहचानने की आवश्यकता है।

यम और नियम में में बतलाया अंतर 

आलस्य को उपेक्षित भाव से देखना चाहिए और यही समय सीखने का है, जो सीखोगे वही तो भविष्य में बांटोगे, उन्होंने समाज के आवश्यक लिए पतंजलि के नियमों का उल्लेख करते हुए यम और नियम में अंतर बतलाया। स्कूल के मोटीवेटर कुंवर शक्ति सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों में ऊर्जा भरने के लिए समारोह में संचालक की भूमिका निभाते हुए आयोजन की कमान संभाली, उन्होंने स्कूल के प्रबंध संचालक रहे स्वर्गीय कुलदीप गुमास्ता एवं उनके मित्र स्वर्गीय अजय सिंह एवं उनके छोटे भाई संग्राम सिंह के नाम पर रेड हाउस, ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस का नामकरण किया।

स्कूल के ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुई खेल समारोह की शुरूआत

वार्षिक खेल समारोह को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह दिखाई दिया। इससे पहले खेल समारोह की शुरूआत स्कूल के ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुई । मुख्य अतिथि मैत्रीय दीदी ने ध्वजारोहण किया, तदोपरांत तीनों हाउस में ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस, रेड हाउस ने मार्च पास्ट किया। इसके बाद के.जी. डिपार्टमेंट ने पीटी प्रस्तुति दिया। खेलों के आयोजन में 200 मीटर रेस, बिस्किट रेस, फ्लैट रेस, बनाना रेस, लेमन रेस, 100 मीटर रेस, बलून बास्केटबॉल रेस, फ्राग रेस, पीटी, 150 मीटर रेस, रिले रेस, मिक्स रिले रेस, 800 मीटर रेस में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया।

अमर शहीद, वीरांगनाओं, बलिदानियों के नाम पर ट्राफी से से किया सम्मानित 

प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 360 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि रेड हाउस 342 अंकों के साथ दूसरे एवं ब्लू हाउस 256 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में शहीद बिंदु कुमरे ट्रॉफी का पुरस्कार काजल कुर्वेती एवं उपासना ठाकुर को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। जबकि शहीद प्रवीण सिंह ट्रॉफी का पुरस्कार हर्षित को, वीरांगना रानी अवंती बाई ट्रॉफी का पुरस्कार ज्योति कुलस्ते, शंकर शाह ट्रॉफी का पुरस्कार संदीप धुर्वे, महारानी लक्ष्मीबाई ट्रॉफी का पुरस्कार तनु चौकसे, वीर शिवाजी ट्रॉफी चंद्र शिवनारायण, वीरांगना रानी दुर्गावती ट्रॉफी का पुरस्कार मंजू उइके, महाराणा प्रताप ट्रॉफी आदित्य पटेल को प्रदान की गई।

सभी चैंमपियन को दिया शुल्क की 25 प्रतिशत राशि का चैक 

इसके अलावा इन सभी चैम्पियन को भावा एकेडमी की ओर से विद्यालय में अध्ययन के लिए ली जाने वाली फीस का 25 प्रतिशत चेक के रूप में दिया गया। परीक्षा परिणामों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को स्कूल फीस का 30 प्रतिशत, द्वितीय को 20 प्रतिशत, तृतीय को 15 प्रतिशत, चतुर्थ को 10 प्रतिशत पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 5 प्रतिशत स्कूल फीस का चेक के रूप में ईनाम राशि आगामी वर्ष से देने की घोषणा की गई । इन सभी प्रतिभागियों ने एक से अधिक खेलों में हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खेल समारोह में मुख्य रूप से जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विजय तिवारी, बीआरसीसी मनीष मिश्रा, प्राचार्य प्रसेन दीक्षित, ठाकुर अनमोल दास, वरिष्ठ अधिवक्ता रत्नेश गोस्वामी, पूर्व बीआरसीसी निर्मल श्रीवास्तव, सोसाइटी अध्यक्ष सुभाष यादव, अधिवक्ता रघुराज यादव, अधिवक्ता विक्रांत श्रीवास्तव, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, अधिवक्ता उमेश सेन, बीएसी भुवन मेश्राम, सुधीर सिंह सारंग, भूपेश गोस्वामी, संदीप जायसवाल, हरिशंकर दुबे सहित प्रमुख जन, मीडिया प्रतिनिधि और अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.