Type Here to Get Search Results !

बिरसा मुण्डा जी के कार्यों से प्रेरणा लेकर समाज हितार्थ में करें कार्य

बिरसा मुण्डा जी के कार्यों से प्रेरणा लेकर समाज हितार्थ में करें कार्य

महामानव बिरसा मुंडा की जयंती पर बड़ादेव की हुई स्थापना 

गोंड समाज महासभा ब्लॉक कमेटी नैनपुर के तत्वाधान में जयंति कार्यक्रम संपन्न

नैनपुर। गोंडवाना समय। 
श्री कुमार मरावी ब्लॉक अध्यक्ष, गोंड समाज महासभा ब्लॉक कमेटी नैनपुर ,जिला मंडला ने जानकारी देते हुये बताया कि आदिवासियों के महानायक, क्रांतिसूर्य महामानव बिरसा मुण्डा जयंति के अवसर पर आई टी आई के पास, वार्ड नंबर 14 धनौरा, नैनपुर जिला मंडला मेंं
सर्वप्रथम बड़ादेव स्थापना कर गोंडी धरम प्रचारक तिरू लालजू मर्सकोले जी द्वारा विधि विधान से गोंगों कार्यक्रम संपन्न कराया गया, तत्पश्चात बिरसा मुंडा जी छायाचित्र पर पुष्पॉजलि अर्पित कर मंचीय कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान, स्वागत गोंडी रीति रिवाज परंपरा अनुसार हल्दी चॉवल से टीका कर बेच व पीला गमछा से किया गया।
जयंति कार्यक्रम के अवसर पर डिठौरी कन्या छात्रावास की बालिकाओं ने गोंडी गीतों पर मनमोहक सॉस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

मुख्यमंत्री व आदिम जाति कल्याण मंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन    

जयंति कार्यक्रम गोंड समाज महासभा जिला कमेटी मंडला के अध्यक्ष तिरू धर्मेश उइके की अध्यक्षता में एवं मुख्यातिथि के रूप में तिरू देव सिंह सैयाम पूर्व मंत्री व विधायक मंडला, विशिष्टातिथि तिरू बी एस परतेती प्रदेश अध्यक्ष गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश, प्रदेश सचिव तिरू सीताराम गोंड, नगर पालिका नैनपुर अध्यक्ष तिरू नरेश चंद्रौल, नैनपुर जनपद अध्यक्ष तिरू चैन सिंह उइके, बालाघाट जिला अध्यक्ष तिरू राधेलाल मर्सकोले, चॉगोटोला सर्किल कमेटी अध्यक्ष तिरू तेज सिंह उइके, कार्यवाहक अध्यक्ष तिरू नरेन्द्र मड़ावी, सचिव तिरू राजेश तेकाम, संपत सिंदराम, उगली सर्किल कमेटी से सेहत लाल सरूते, रतन उइके, सोम सिंह तेकाम, धीर सिंह उइके, सेवानिवृत होमगार्ड कमांडेड तिरू एम एस मरावी सहित हजारो की संख्या उपस्थित सगाजनों, कर्मचारी-अधिकारियों की गरिमामयी उपस्तिथि में बिरसा मुंडा जी जयंती पर अवकाश घोषित करने, कोया पुनेम ठाना व सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 60 बाई 40 मीटर भूमि आरक्षित करने अहम प्रस्ताव पारित कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ व मध्य प्रदेश शासन के आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार मरकाम के नाम ज्ञापन एस डी एम नैनपुर को सौपा गया।

विधायक ने बड़ादेव ठाना के लिये 1 लाख रूपये और सामुदायिक भवन के लिये दिये निर्देश 

जयंति कार्यक्रम में विचारों की श्रृंखला में गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरू बी एस परतेती ने बिरसा मुंडा जी जीवन परिचय के साथ उनके द्वारा किये गये कार्यों से प्रेरणा लेकर समाज हितार्थ में कार्य करने कहा और समाज की वर्तमान समस्याओं व आवश्यकता से अवगत कराते हुए उपस्थित विधायक तिरू देवसिंह सैयाम से विधायक निधि से राशि उपलब्ध कराने समाज की ओर से आग्रह किया।  जिस पर अपने संबोधन में विधायक तिरू देवसिंह सैयाम ने बड़ादेव ठाना मंच हेतु 1 लाख रुपए देने की घोषणा किया इसके साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण हेतु व भूमि आरक्षित करने हेतु नगरपालिका अध्यक्ष को शीघ्र प्रस्ताव पारित करने कहा गया। जयंती कार्यक्रम में प्रदेश सचिव तिरू सीताराम गोंड ने बिरसा मुंडा जी जीवन परिचय पर व ब्लॉक कमेटी नैनपुर द्वारा आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। नगरपालिका अध्यक्ष तिरू नरेश चंद्रौल, सेवानिवृत होमगार्ड कमांडेड तिरू एम एस मरावी व बालाघाट जिला अध्यक्ष तिरू राधेलाल मर्सकोले ने भी संबोधित किया व तथा मंच का सफल संचालन जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तिरू के एल मरावी जी ने किया और जयंती कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में ब्लॉक अध्यक्ष तिरू श्रीकुमार मरावी, कोषाध्यक्ष तिरू अतर सिंह मरावी, उपाध्यक्ष तिरू संतोष इनवाती, सलाहकार तिरू सी एल धुर्वे सहित समस्त पदाधिकारी गण व सगाजनों का विशेष योगदान रहा।अंत में जिला अध्यक्ष तिरू धर्मेश उइके ने आभार प्रदर्शन करते हुये कार्यक्रम समापन की घोषणा किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.