Type Here to Get Search Results !

किसान टोल फ्री न. 18002339906 में दे सकते है फसल नुकसानी की जानकारी

किसान टोल फ्री न. 18002339906 में दे सकते है फसल नुकसानी की जानकारी 
सिवनी। गोंडवाना समय। 
जिले में विगत दिवसों में हुई असमायिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से हुई फसल नुकसानी के मद्देनजर अनुबंधित फसल बीमा कंपनी दि ओरियन्टल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा जिले के किसानों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर एवं जिला तथा ब्लाक स्तर के समन्वयकों के नंबर जारी किये गये है। किसान टोल फ्री नंबर 18002339906 सहित नोडल अधिकारी एस.एन.सिंह के मोबाइल नंबर 9425957896 तथा ब्लाकवार नियुक्त समन्वयक अधिकारियों से निम्नानुसार संपर्क कर सकते है। सिवनी के लिए जावेद अंसारी के मोबाइल नंबर 6263511860, लखनादौन के लिए सादाब शाह के मोबाइल नंबर 9630392184 बरघाट विकासखंड के लिए शुभम धुर्वे के मोबाइल 9340394995 , केवलारी विकासखंड के लिए सद्दाम खान के मोबाइल नंबर 8421420786, घंसौर विकासखंड के लिए जानकी प्रसाद सिहोरे के मोबाइल नंबर 9522182880 ,छपारा विकासखंड के लिए सवालेह खान के मोबाइल नंबर 7000905386, कुरई विकासखंड के लिए नितिन धुर्वे के मोबाइल नंबर 9617677435 तथा धनौर विकासखंड के लिए विनोद कुमार सिहोरे के मोबाइल नंबर 7999445072 संपर्क किया जा सकता है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.