Type Here to Get Search Results !

गोपालगंज स्कूल के बाबू ने शिक्षक से की पैसे की मांग! सर्विस बुक को लेकर दी धमकी

गोपालगंज स्कूल के बाबू ने शिक्षक से की पैसे की मांग! सर्विस बुक को लेकर दी धमकी

शिक्षक की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने थमाया नोटिस

सिवनी। गोंडवाना समय। 
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालगंज में पदस्थ सहायक ग्रेड टू मुकेश उपाध्याय शिक्षक से पैसे की मांग करते हैं उनके साथ गाली-गुफ्तार और अभद्रता करते हैं। उनकी इस हरकत और प्रताड़ना को लेकर परेशान प्राथमिक शाला सिंघोड़ी के शिक्षक मनीष कुमार तिवारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी जेएस बघेल को लिखित रूप से शिकायत की गई है जिसके बाद गोपाल हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ ग्रेड टू मुकेश उपाध्याय को 25 फरवरी मंगलवार को लिखित रूप से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मनीष तिवारी ने अपने आवेदन में लिखा है कि मुकेश उपाध्याय द्वारा उनके साथ गाली-गलौच और अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया है और उनसे पैसे की मांग की गई। इसके अलावा उन्हें उनकी सर्विस बुक में कुछ भी लिख देने की धमकी दी गई है। शिक्षक मनीष तिवारी की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है। संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न करने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

कई शिक्षक परेशान-

सूत्र बताते हैं कि गोपालगंज स्कूल में पदस्थ सहायक ग्रेड टू मुकेश उपाध्याय की कार्यप्रणाली के चलते क्षेत्र के कई शिक्षक परेशान हैं। कई शिक्षक भी बताते हैं कि बिना पैसे के कोई काम नहीं करते हैं। मनीष ितवारी द्वारा की गई शिकायत से भी यह स्पष्ट हो गया है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी जेएस बघेल ने भी बताया कि मुकेश उपाध्याय की बहुत शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार समझाइश दी जा चुकी है लेकिन फिर भी कार्यप्रणाली नहीं सुधर रही है। लिखित शिकायत के बाद नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा है कि यदि और भी शिक्षक लिखित रूप से शिकायत करते हैं तो मुकेश उपाध्याय के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.