चालानी कार्रवाई में आधा सैकड़ा लगे हाथ, दूर से देखकर भागे बाइक सवार
ट्रेफिक पुलिस द्वारा नियम तोड़कर दौड़ रहे बाइक सवारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
सिवनी। गोंडवाना समय।
नियमों को रौंदकर दौड़ रहे बाइक सवारों के खिलाफ ट्रेफिक पुलिस अपने अमले के साथ सड़क पर उतर आई है। ट्रेफिक पुलिस द्वारा वाहन चालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। बीते दिनों होली के एक दिन पूर्व जबलपुर रोड पर ट्रेफिक इंचार्ज गौरव चाटे और उनके अमले ने आधा सैकड़ा चालानी कार्रवाई की और उन्हें बाइक चलाते समय समस्त दस्तावेज और खुद की जान को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट पहनने की समझाइश दी।
देखकर ही भागे बाइक सवार-
नियम तोड़कर चल रहे कई बाइक सवारों ने जैसे ही ट्रेफिक पुलिस की जांच-पड़ताल और कार्रवाई को देखा दूर खड़े रहे और मुड़कर पीछे के पीछे भाग निकले। यहां तक की कई बाइक सवार तो बिना देखकर ही बाइक मोड़ते नजर आए जिसके चलते दुर्घटना होते-होते भी बची। एसआई गौरव चाटे ने बताया कि बाइक चलाने वाले लोगों को ट्रेफिक नियमों का पालन करना चाहिए। इससे उनका समय भी बचता है और पुलिस की अनावश्यक कार्रवाई से बचते हैं।