Type Here to Get Search Results !

सऊदी अरब उमरा यात्रा से लौटी हफीजा बी की हो रही जांच

सऊदी अरब उमरा यात्रा से लौटी हफीजा बी की हो रही जांच

घर में अलग रहने की व सर्दी, खांसी, बुखार होने पर तत्काल सूचना देने को कहा 

सिवनी। गोंडवाना समय।
कोराना बायरस को लेकर चिकित्सकों को द्वारा अन्य देशों से आने वालों नागरिकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी के तहत बरघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ग्राम खारी ग्राम में सऊदी अरब से लौटी 50 वर्षीय हफीजा बी की जानकारी बरघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लगी तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरघाट की टीम उनके घर जाकर 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने का सलाह दी गई है। वहीं इसके साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार होने पर स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने के लिये बताया गया है। इसके साथ ही बरघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मास्क भी दिया गया है। 

भेजेंगे पुन: टीम

सऊदी अरब लौटी हफीजा बी के ग्राम खारी में घर पुन: एक जांच टीम और भेजी जायेगी और उन्हें किसी भी प्रकार कोई तकलीफ तो नहीं है। इसकी जांच की जायेगी। इसके साथ ही पूर्व में ही जानकारी लगने पर घर में टीम भेजकर जांच करवा दी गई थी उन्हें उस समय कोई परेशानी दिक्कत नहीं थी और उन्हें घर में अलग रहने रखे जाने की सलाह भी दी गई है। 
डॉ उषाश्री पाण्डे
ब्लॉक मेडिकल आॅफिसर 
सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बरघाट

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.