Type Here to Get Search Results !

3 मई तक जिले की सभी सीमाएं रहेंगी सील

3 मई तक जिले की सभी सीमाएं रहेंगी सील 

जिला संकट प्रबंधन समिति बैठक में निर्णय

सिवनी। गोंडवाना समय।
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु मंगलवार 14 अप्रैल को जिला संकट प्रबंधन समिति बैठक का आयोजन कलेक्टर चेम्बर में किया गया। बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न क्षेत्रीय बिंदुओं में चर्चा कर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी 3 मई 20 तक जिले की सीमाएं पूर्णत: सील रहेंगी। किसी भी व्यक्ति को जिले में प्रवेश की अनुमति नही होगी। जो भी व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश करेगा। उसे जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर वन चेतना केंद्र खवासा (कुरई), वन विद्यालय लखनादौन अथवा ओबीसी हॉस्टल परतापुर सिवनी में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा। यह व्यवस्था 3 मई तक यथावत रहेगी। 

बैठक में ये रहे मौजूद

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु मंगलवार 14 अप्रैल को जिला संकट प्रबंधन समिति बैठक में सांसद श्री ढालसिंह बिसेन, विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, विधायक बरघाट श्री अर्जुन काकोड़िया, विधायक केवलारी श्री राकेश पाल, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुनील दुबे की उपस्थिति रही।

20 अप्रैल रात्रि 12 बजे तक प्रभावशाली रहेगा कर्फ्यू आदेश

वहीं कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत पूर्व में जारी कर्फ्यू आदेश में आंशिक संशोधन कर कर्फ्यू की अवधि 14 अप्रैल रात्रि 12:00 बजे से बढ़ाकर 20 अप्रैल रात्रि 12:00 बजे तक कर दी हैं। इस आदेश के क्रियान्वयन मे पूर्व आदेशों में छूट प्राप्त व्यक्तियों के अतिरिक्त उपार्जन कार्य में लगे अधिकारी -कर्मचारी तथा कृषकों को उपार्जन कार्य हेतु उपार्जन केंद्र आने हेतु अनुमति रहेगी, मोबाइल पर प्राप्त एसएमएस को ही उस दिन के लिए पास माना जाएगा े इसी तरह कृषि उपज के क्रय-विक्रय हेतु शासन स्तर से चिन्हांकित स्थान में जाने वाले कृषकों को छूट प्रदान की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.