Type Here to Get Search Results !

कुक्षी शहर में खुला कोरोना का खाता

कुक्षी शहर में खुला कोरोना का खाता

कुक्षी शहर में पिता पुत्र निकले कोरोना पॉजिटिव

प्रशासन ने पूरे इलाकों का किया सील

कुक्षी। गोंडवाना समय।
कुक्षी शहर के अभिनव कॉलोनी (गणगौर पैलेस )में ऋषभ एवं उसके पिता अम्बादास​ दोनों ही कोरोना पॉजिटिव मिले है। जैसे ही इनके कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की खबर कुक्षी शहर को मिली, वैसे ही शहर में एक सन्नाटा सा छा गया। बताया जाता है कि ऋषभ महाराष्ट्र के पूना से आया था एवं कुछ दिनों से उसका एवं पिता का स्वास्थ्य खराब चल रहा था​ लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से ना लेते हुए इस और ध्यान नहीं दिया विगत कुछ दिनों पूर्व इनकी जांच कराई गई। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। वहीं पुत्र ऋषभ को इंदौर​ भर्ती किया गया वही पिता अंबादास को धार अस्पताल में भर्ती करने जानकारी मिली है।

प्रशासन हुआ सतर्क इलाके को किया सील 

कुक्षी में दो कोरोना​ ​ पॉजिटिव कि सूचना मिलने के बाद अनुविभागीय अधिकारी बी एस कनेस, तहसीलदार सुनील कुमार डावर द्वारा एक प्रशासनिक बैठक करते हुए कुक्षी शहर में लाक डाउन का​ सख्ती से पालन कराए जाने एवं शीतला माता क्षेत्र को पूरी तरह से सील किए जाने को लेकर​ पूरी प्रशासनिक टीम​ का अमला​ शीतला माता क्षेत्र पहुंचा। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। 

क्षेत्र को सैनिटाइजरी कराया गया

मौके पर एसडीएम बी एस कनेस, तहसीलदार सुनील कुमार डावर, थाना प्रभारी कमल पवार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रविंद्र बोरदे सहित​ स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला उसके घर पहुंचा एवं  क्षेत्र को सैनिटाइजरी कराया गया। एसडीएम बी एस कनेस , तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने बताया प्रशासन द्वारा पूरी कार्यवाही की जा रही है उन्होंने कुक्षी शहर वासियों से अपील करते हुए कहा लॉक डाउन का शहरवासी पालन करें अपने घरों से ना निकले सतर्कता​ बनाए रखें जिन लोगों के द्वारा लाक डाउन का​ पालन नहीं किया जाएगा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.