जिले की सीमा में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न देने हेतु निर्देशित
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु लागू लॉक डाउन एवं कर्फ्यू का अक्षयश: पालन सुनिश्चित करने हेतु सतत रूप से जिले के नगरीय एवं विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का सघन भ्रमण वस्तुस्थिति का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश मैदानी अमले को दिए जा रहे हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार 3 अप्रैल को कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं एसपी श्री कुमार प्रतीक द्वारा छिंदवाड़ा जिले के निकटवर्ती ग्रामों का निरीक्षण कर चिन्हांकित ग्रामों में चैकपोस्ट बढ़ाने के निर्देश दिये।लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर सख्ती के निर्देश
उन्होंने कोहका, सीलादेही सहित अन्य प्रवेश मार्गो में बनाये गए चैकपोस्ट में तैनात अमले को जिले की सीमा में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न देने हेतु निर्देशित किया। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा ग्राम बखारी एवं बंडोल का भी निरीक्षण कर अनाधिकृत रूप से आवागमन करते पाये गए व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने आमजनों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करते हुए लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।