Type Here to Get Search Results !

भारतीय रेलवे ने 10 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाकर महत्‍वपूर्ण उपलब्धि की हासिल


भारतीय रेलवे ने 10 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाकर महत्‍वपूर्ण उपलब्धि की हासिल

भारतीय रेलवे ने 14 मई, 2020 तक देशभर में 800 “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनें चलाई

यात्रियों को मुफ्त भोजन और पानी दिया जा रहा है

यात्रियों को भेजने वाले और उन्‍हें अपने यहां लेने वाले राज्‍य की सहमति के बाद ही रेलवे द्वारा ट्रेनें चलाई जा रही हैं


नई दिल्ली। गोंडवाना समय।

विभिन्न स्थानों पर पलायन करके गए फंसे श्रमिकों
तीर्थ यात्रियोंपर्यटकोंछात्रों और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही के संबंध में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद,भारतीय रेलवे ने “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया।
14 मई 2020 तकदेश भर के विभिन्न राज्यों से कुल 800 “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनेंचलाई गई। 10 लाखसे अधिक यात्री अपने गृह राज्य पहुंच चुके हैं। यात्रियों को भेजने वाले और उन्‍हें अपने यहां लेने वाले राज्‍य की सहमति के बाद ही रेलवे द्वारा ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
इन 800 ट्रेनों को विभिन्न राज्यों जैसे आंध्र प्रदेशबिहारछत्तीसगढ़हिमाचल प्रदेशजम्मू और कश्मीरझारखंडकर्नाटकमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रमणिपुरमिजोरमओडिशाराजस्थानतमिलनाडुतेलंगानात्रिपुराउत्तर प्रदेशउत्‍तराखंड और पश्चिम बंगाल में समाप्त कर दिया गया था। ट्रेन में चढ़ने से पहले यात्रियों की उचित जांच सुनिश्चित की जाती है। यात्रा के दौरान यात्रियों को मुफ्त भोजन और पानी दिया जाता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.