Type Here to Get Search Results !

अब तक 70 हजार श्रमिक प्रदेश में वापस लाये गये

अब तक 70 हजार श्रमिक प्रदेश में वापस लाये गये

भोपाल। गोंडवाना समय।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निदेर्शानुसार कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न प्रदेशों में फँसे श्रमिकों को वापस लाने की कार्यवाही सतत जारी है। अभी तक करीब 70 हजार श्रमिक प्रदेश में वापस लाये जा चुके हैं। राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण के कारण अन्य प्रदेशों में फँसे मध्यप्रदेश के एक लाख 5 हजार श्रमिकों के खाते में 10 करोड़ 50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये गये हैं। प्रत्येक श्रमिक के खाते में एक हजार रुपये भेजे गये हैं। अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम श्री आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि मुख्य रूप से आज गुजरात से 2 हजार लोग लाये गये हैं। वापस लाये गये श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनके गृह स्थानों में भेजा जा रहा है। श्री केशरी ने बताया है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में फँसे मध्यप्रदेश के ही करीब 45 हजार श्रमिकों को पिछले 10 दिनों में उनके गृह स्थान पहुँचाया गया है।

आज महाराष्ट्र से रवाना हुई एक ट्रेन

महाराष्ट्र से श्रमिकों को लेकर 5 मई को एक ट्रेन रवाना हुई है। महाराष्ट्र से ही 6 मई को 3 ट्रेन और केरल से एक ट्रेन रवाना होगी। महाराष्ट्र से कुल 22 ट्रेन मध्यप्रदेश आयेंगी। तेलंगाना से 2 ट्रेन आयेंगी। हरियाणा से 2 ट्रेन और दिल्ली से एक ट्रेन 7 मई को रवाना होगी। शेष ट्रेनों को भी शीघ्र चलवाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.