श्रमिकों को वापस लाने समाजिक कार्यकर्ता रमेश परते कर रहे सहयोग
सिवनी। गोंडवाना समय।
पलायन करने गये अन्य प्रदेशों में मजदूर भाइयों के लिए वापस अपने प्रदेश ओर उनके निज निवास तक पहुंचाने के लिए सरकार गुहार लगाकर सहयोग करने में घंसौर ब्लॉक के सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम डोभी के निवासी रमेश परते ने प्रयास कर सहयोग किया गया और अभी भी उनके द्वारा निरंतर जानकारी मिलने पर घंसौर ब्लॉक व अन्य क्षेत्रों में वापस लाने के प्रयास किया जा रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता रमेश परते ने जानकारी देते हुये बताया कि हमारे द्वारा प्रयास करने पर राजस्थान के मकराना शहर से वापस घंसोर ब्लाक के पलायन करने गये श्रमिक भाई वापस भी आ चुके है। इसके साथ ही और भी अन्य श्रमिकों को वापस लाने का प्रयास घंसौर ब्लॉक के अन्य समाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता रमेश परते ने जानकारी देते हुये बताया कि हमारे द्वारा प्रयास करने पर राजस्थान के मकराना शहर से वापस घंसोर ब्लाक के पलायन करने गये श्रमिक भाई वापस भी आ चुके है। इसके साथ ही और भी अन्य श्रमिकों को वापस लाने का प्रयास घंसौर ब्लॉक के अन्य समाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है।