आरक्षक द्वारा आदिवासी युवक के साथ मारपीट पर जांच की मांग
सिवनी। गोंडवाना समय।
गोंड समाज महासभा ब्लॉक कमेटी बरघाट जिला सिवनी, मध्य प्रदेश को बीते 17 मई 2020 को जानकारी प्राप्त हुई कि कुरई ब्लॉक में एक आदिवासी भाई पर आरक्षक अशोक ठाकुर द्वारा मारपीट, अपशब्दों के साथ अमानवीय रूप से मारपीट किया गया। आदिवासी युवक के साथ मारपीट करने पर को लेकर घटना के संबंध में 20 मई 2020 को गोंड समाज महासभा बरघाट व कुरई क्षेत्र के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बरघाट एवं तहसील कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सिवनी के नाम कुरई एसडीएम कार्यालय के माध्यम से सूचनार्थ ज्ञापन सौंपा गया।
एसडीओपी ने जांच के बाद कार्यवाही का दिया आश्वासन
गोंड समाज महासभा के द्वारा 20 मई 2020 को ज्ञापन सौंपने के दौरान उक्त घटना को लेकर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आश्वस्त किया है कि हम स्वयं जाकर दो-तीन दिन में जांच पड़ताल करने के पश्चात कार्यवाही करेंगे। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप में उपस्थित गोंड समाज महासभा ब्लॉक कमेटी बरघाट के अध्यक्ष तिरुमाल सुरेश उइके कार्यवाहक अध्यक्ष, तिरुमाल गंगाधर इनवाती सचिव, तिरुमाल रंजीत धुर्वे उपाध्यक्ष, तिरुमाल राज कंगाली सर्किल कमेटी चम्मूटोला सदस्य, तिरुमाल छत्तरसिंह धुर्वे एवं अन्य उपस्थित रहे।